IPL 2023: आईपीएल 2023 में आरसीबी टीम का सफर समाप्त हो गया है। लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने इस टीम को 6 विकेट से मात दी। इस हार के साथ ही आरसीबी का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। मैच के बाद बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अपनी ही टीम पर सवाल खड़े किए। फाफ के मुताबिक इस सीजन पूरी टीम का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।
दअसल, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 197 रन बनाए थे। जवाब में शुभमन गिल के शतक के दम जीटी ने यह मैच 19.1 ओवरों में ही जीत लिया। मैच हारने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि टूर्नामेंट से बाहर होना बेहद निराशजनक है। हमने गुजरात के खिलाफ वाकई एक मजबूत टीम को मौका दिया था। शुभमन के शतक ने हमसे मैच छीन लिया।’
Honest and heartfelt words from our players! 🥺
We go back to the drawing board and work towards performing better collectively, next year.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/HME5XuUffv
---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 22, 2023
फाफ ने आगे कहा कि दूसरी पारी में गेंद काफी गीली हो रही थी। पहली पारी में भी गेंद गीली थी, लेकिन दूसरी पारी में ज्यादा ग्रिप नहीं थी और हमें दूसरी पारी में कई बार गेंद बदलनी पड़ी।’ विराट ने हमें मौका दिया और एक अविश्वसनीय पारी खेली। हमें लगा था कि यह एक अच्छा स्कोर है, लेकिन शुभमन ने खेल को हमसे दूर ले जाने के लिए अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेला।’
फाफ डु प्लेसिस ने अपनी ही टीम पर उठाए सवाल
मैच के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि ‘मैं बहुत निराश हूं कि हमारा सत्र यहीं खत्म हो गया। अपने प्रदर्शन पर अगर हम ईमानदारी से नजर डालें तो हम प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक नहीं थे। हम भाग्यशाली थे कि पूरे सत्र के दौरान कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। आप 14-15 मैचों में एक टीम के तौर पर या समग्र रूप से देखेंगे तो हमारा प्रदर्शन प्लेऑफ में पहुंचने के लायक नहीं था।’
फाफ ने इन खिलाड़ियों की तारीफ की
गुजरात के खिलाफ विराट कोहली ने 101 रन बनाए। फिर गुजरात के लिए शुभमन गिल ने शतक बनाया। इस पर फाफ ने कहा कि इससे (हार) से दुख हो रहा है। हमने पूरी कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से जीत से दूर रह गए। ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म हमारे लिए सकारात्मक चीज रही। मेरी और कोहली की साझेदारी में निरंतरता रही। हमने लगभग हर मैच में अर्धशतकीय साझेदारी की। हमें अंत में अच्छा फिनिश टच को बेहतर करने की जरूत है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए यह शानदार सत्र रहा।’
दिनेश कार्तिक के फॉर्म पर क्या बोले डु प्लेसिस
डुप्लेसिस ने मैच के बाद दिनेश कार्तिक को लेकर कहा था कि ‘पिछले साल दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में रहे थे और मैचों को फिनिश कर रहे थे, चाहे उन्हें जब भी मौका दिया जाए। लेकिन इस सीजन ऐसा नहीं हो सका। यदि आप सफलतम टीमों को देखते हैं तो उनके पास पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर कुछ अच्छे हिटर्स मौजूद हैं। हमारे साथ ऐसा नहीं हो सका।’