---विज्ञापन---

IPL 2023: अश्विन को मिली मुंह खोलने की सजा, लग गया बड़ा जुर्माना

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की विज्ञप्ति के अनुसार यह उल्लंघन बुधवार रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम के मैच के दौरान हुआ। अश्विन ने आईपीएल की आचार संहिता […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 13, 2023 19:07
Share :
IPL 2023 Ravichandran Ashwin
IPL 2023 Ravichandran Ashwin

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की विज्ञप्ति के अनुसार यह उल्लंघन बुधवार रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम के मैच के दौरान हुआ।

अश्विन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया है। आचार संहिता के लेवल 1 के तहत मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है। अश्विन ने इसी नियम का उल्लंघन किया है। अनुच्छेद 2.7 में कहा गया है कि मैच या किसी खिलाड़ी, टीम अधिकारी, मैच अधिकारी या किसी भी मैच में भाग लेने वाली टीम की घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी नहीं की जा सकती।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, अश्विन ने सीएसके के खिलाफ मैच के बाद अंपायरों के कुछ फैसलों की आलोचना की थी। ऑफ स्पिनर ने रॉयल्स की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- मुझे बेहद हैरानी हुई जब ओस के चलते अंपायर्स ने खुद फैसला लेते हुए बीच मुकाबले में गेंद को बदल दिया। मैंने ऐसा होते हुए पहले कभी नहीं देखा था। इसलिए मैं आश्चर्यचकित हूं। इस आईपीएल में अंपायर्स के कुछ फैसलों ने मुझे परेशान किया है।

आईपीएल में कुछ फैसलों ने मुझे थोड़ा अचंभित कर दिया है

अश्विन ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो इस साल के आईपीएल में कुछ फैसलों ने मुझे थोड़ा अचंभित कर दिया है। गेंदबाजी टीम और हम गेंद को बदलने के लिए नहीं कह रहे हैं, लेकिन अंपायर के कहने पर गेंद को बदल दिया गया। इसका क्या कारण रहा? मैंने अंपायर से पूछा, लेकिन उन्होंने कहा कि हम इसे बदल सकते हैं।

---विज्ञापन---

आपको एक मानक होने की जरूरत है

अश्विन ने आगे कहा- इसलिए मुझे उम्मीद है कि इस बार आईपीएल में हर बार ओस पड़ने पर वे इसे बदल सकते हैं। आप जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन आपको एक मानक होने की जरूरत है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर भी धीमी ओवर गति के लिए 12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 13, 2023 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें