नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में एक मोमेंट क्रिकेटप्रेमियों में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, अच्छी बल्लेबाजी कर रहे प्रभसिमरन सिंह को विकेटकीपर फिल साल्ट ने बड़ा झटका दे दिया। साल्ट ने उन्हें रनआउट करने के चक्कर में पैर में गेंद मार दी। इसके बाद साल्ट अंपायर से भिड़ते नजर आए।
सातवें ओवर के दौरान दिखा नजारा
ये नजारा पंजाब की पारी के सातवें ओवर के दौरान देखने को मिला। अक्षर पटेल ने प्रभसिमरन सिंह को दूसरी गेंद डाली तो बल्लेबाज ने इस पर तेजी से एक रन चुराना चाहा। प्रभ तेजी से भागे, लेकिन पीछे खड़े फील्डर फिल साल्ट ने गेंद उठाई और इसे नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया। ये गेंद तेजी से दौड़ रहे प्रभसिमरन के पैरों में जाकर लगी। इससे उन्हें चोट भी लग गई, लेकिन ये क्या?
अंपायर के फैसले पर हो गए नाराज
साल्ट ने प्रभसिमरन के खिलाफ मैदान में बाधा (Obstructing The Field) डालने की अपील कर दी। इसके बाद रिव्यू लिया गया, जिसमें नजर आया कि प्रभ ने दौड़ते हुए अपनी दिशा नहीं बदली। आखिरकार उन्हें नॉटआउट करार दे दिया गया। हालांकि साल्ट इससे निराश नजर आए। वे भड़के और अंपायर से इसके बारे में बातचीत करते नाराज दिखे। वॉर्नर भी अंपायर के पास आ गए। अंत में वह साल्ट को लेकर चले गए।
Phil Salt calling 'Howzat' when he actually hit Prabhsimran Singh with the ball right on the heel is straight up BS. #PBKSvDC pic.twitter.com/sVztHp4x6l
---विज्ञापन---— Kuda Jr (@kudaville) May 17, 2023
हालांकि इस मामले के बाद प्रभसिमरन रिदम टूटी और वह चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। उन्हें यश ढुल ने लॉन्ग ऑन की दिशा में कैच पकड़कर रवाना किया। पिछले मैच में शानदार सेंचुरी ठोक सुर्खियां बटोरने वाले प्रभसिमरन इस मैच में 19 गेंदों में 4 चौके लगाकर 22 रन ही बना पाए।
क्या है नियम
एमसीसी के नियम 37.2 के अनुसार, ऐसी स्थिति में बल्लेबाज के द्वारा मैदान में बाधा डालने का प्रयास नहीं माना जाएगा, जब यह चोट से बचने के लिए हो।