RR vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी से सभी को मुरीद बना लिया। उन्होंने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी और 98 रन भी बनाए। इस पारी के बाद उनकी हर तरफ चर्चाएं हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटर्स उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन को लगता है कि बीसीसीआई को केएल राहुल की जगह ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल का नाम लेना चाहिए था। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया है और लिखा है कि “मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए केएल राहुल की जगह @ybj_19(यशस्वी जायसवाल) को चुनता…वह इतना अच्छा है..वह सुपरस्टार बनने जा रहा है..।’
केएल राहुल फील्डिंग के दौरान हुए चोटिल
दरअसल भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल आईपीएल 2023 में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग करने के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। उन्हे जांघ में चोट लगी थी जिसकी वजह से वे आईपीएल और डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो गए थे। उनकी फिलहाल सर्जरी हो गई वे जल्द ही मैदान पर वापसी करने को आतुर हैं।
जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीज़न में शानदार फॉर्म में रहे हैं, और गुरुवार को भी वे यह अच्छी लय में दिखाई दिए। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, आरआर ने 13.1 ओवर में 151/1 का स्कोर बनाया, जायसवाल द्वारा 47 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली।