---विज्ञापन---

MI vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ क्या प्लेइंग 11 में अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगी जगह? आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी

IPL 2023, MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैच से पहले ही मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है। इसी कड़ी में पूर्व […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 18, 2023 14:01
Share :
MI vs SRH IPL 2023 Arjun Tendulkar

IPL 2023, MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैच से पहले ही मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इसमें बदलाव को लेकर भविष्यवाणी की है।

क्या अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग 11 में मिलेगी जगह?

आकाश चोपड़ा को लगता है कि मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ प्लेइंग 11 में अर्जुन तेंदुलकर को मैदान में नहीं उतार सकती है। अर्जुन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 2 ओवर में ही 17 रन दे दिए थे। वे कोई भी विकेट लेने में भी कामयाब नहीं हुए थे।

---विज्ञापन---

अपने यू ट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में चोपड़ा ने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर और डुआन जानसन के मुंबई इंडियंस XI में शामिल होने की संभावना नहीं है, उन्होंने कहा:”मुझे लगता है कि यहां गेंदबाजी में कुछ बदलाव होंगे। आप डुआन जानसेन को नहीं देखेंगे। यदि वह उपलब्ध है तो आप जेसन बेहरेनडॉर्फ या जोफ्रा आर्चर को देखेंगे। मुझे लगता है कि आप अर्जुन को नहीं देख पाएंगे।”

टीम में स्पिनर्स की हो सकती है एंट्री

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि ‘ स्पिन गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव होंगे। या तो कुमार कार्तिकेय या शम्स मुलानी इस मैच में खेल सकते हैं क्योंकि हैदराबाद के पास बहुत सारे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। आप बहुत सारी स्पिन गेंदबाजी करना चाहेंगे जो गेंद को दूर ले जा रही हो। इसलिए हैरी ब्रूक के सामने पीयूष चावला या अन्य गेंदबाज स्पिन कर सकते हैं।’

---विज्ञापन---

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी एडेन मार्करम कर रहे हैं जो कि खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले ही मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था। वहीं मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। उन्होंने पिछले मैच में कप्तानी नहीं की थी हालांकि इस मैच में वे ही टीम को लीड कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 18, 2023 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें