IPL 2023: आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी का जलवा दिख रहा है। पिछले सीजन खराब प्रदर्शन करने वाली सीएसके इस बार फाइनल में पहुंची है। ये दसवीं बार है जब येलो आर्मी ने फाइनल में एंट्री ली है। 28 मई को फाइनल मुकाबला होना है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) एमएस धोनी की जमकर तारीफ की। वह धोनी की कप्तानी से बेहद प्रभावित हुए हैं।
मैथ्यू हेडन ने धोनी को बताया जादूगर
मैथ्यू हेडन ने एमएस धोनी को एक जादूगर बताया है। उन्होंने कहा कि ‘वह एक जादूगर है जो किसी और के कचरे को सोने में बदल देता है। वह काफी कुशल और सकारात्मक कप्तान है। उसने बहुत रोचक बात कही है जो उसकी विनम्रता दर्शाती है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ और उसकी टीम के बीच तालमेल कितना मजबूत है और टीम को मजबूत बनाने की प्रक्रिया की कड़ी भी है। मैथ्यू हेडन ने आगे कहा कि ‘हर लक्ष्य को पाने के लिए एक प्रक्रिया होती है और उसने (धोनी) ने पहले भारतीय टीम के साथ और अब सीएसके के साथ यह करके दिखाया।’
मैथ्यू हेडन ने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलॉमी सिडनी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। तभी उन्होंने कहा कि ‘दुनिया भर में टी20 क्रिकेट के बढ़ते चलन से खिलाड़ियों के लिये तीनों प्रारूपों में खेलना कठिन हो गया है। तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों का समय खत्म होने वाला है। टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर काफी उत्साह है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप उसका उदाहरण है। इसके अलावा देखें तो काफी टी20 क्रिकेट हो रहा है।’
अलगा आईपीएल नहीं खेलेंगे धोनी
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के शुरूआत में टीम की गेंदबाजी कमजोर थी, लेकिन धोनी ने उसी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा लिया। बल्लेबाजी में भी अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे का जिस तरह से इस्तेमाल किया गया, उसकी हर जगह तारीफ हो रही है। धोनी घुटने की चोट के साथ यह सीजन खेल रहे हैं। उन्होंने बतौर खिलाड़ी अपने भविष्य पर फैसला लेने के लिये खुद को नौ महीने का वक्त भी दिया है, हालांकि हेडन मानते हैं कि धोनी अगला आईपीएल नहीं खेलेंगे।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट है आने वाला कल
मैथ्यू हेडन ने दूसरे खिलाड़ियों को लेकर कहा कि दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए नेशनल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने वाले खिलाड़ियों को दोष नहीं दिया जा सकता। यह तय है कि कल बच्चे क्रिकेट खेलना चाहेंगे तो फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही खेलेंगे। उन्होंने देखा है कि कमजोर तबके के कई खिलाड़ी, खासकर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कितने एक्टिव हैं। मिसाल के तौर पर निकोलस पूरन क्या टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहेंगे। उससे पहले ड्वेन ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट खेला, लेकिन ज्यादातर दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही उन्होंने बाद में खेली।’