---विज्ञापन---

IPL 2023: केएल राहुल की लखनऊ टीम में शामिल हुए ये स्टार खिलाड़ी, बोला- ‘मैं बहुत खुश हूं ‘

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने करुण को कप्तान केएल राहुल की जगह बाकी बचें मैचों के लिए 50 लाख रुपय में टीम में शामिल कर लिया है और करुण ने इस मिले मौके के पर खुशी जाहिर की है और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का धन्यवाद किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स की आधिकारिक […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 8, 2023 19:55
Share :
IPL 2023 Karun Nair joins LSG in place of KL Rahul
IPL 2023 Karun Nair joins LSG in place of KL Rahul

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने करुण को कप्तान केएल राहुल की जगह बाकी बचें मैचों के लिए 50 लाख रुपय में टीम में शामिल कर लिया है और करुण ने इस मिले मौके के पर खुशी जाहिर की है और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का धन्यवाद किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स की आधिकारिक ट्विटर पेज से करुण नायर ने इस फ्रेंचाइजी से जुड़ने की खुशी जाहिर की और टीम के जीत में योगदान देने की बात कही है।

करुण नायर ने जताई खुशी

करुण नायर ने लखनऊ की टीम से जुड़ने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि ‘मैं लखनऊ सुपर जायंट्स में जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं राहुल की तेज रिकवरी की आशा करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो एक मजबूत वापसी करें। मैं जल्द टीम के साथियों से मिलने की उम्मीद कर रहा हूं और टीम में योगदान देने के लिए देख रहा हूं।’

नीलामी के दौरान नहीं मिला था खरीददार

करुण नायर को आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान कोई भी खरीददार नहीं मिला था। लेकिन अब जब केएल राहुल चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं तो उनकी जगह इस खिलाड़ी को LSG ने 50 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। अब नायर इस टीम के लिए अपना जलवा बिखेरते दिखेगें। ये वही करुण नायर हैं, जिन्होंने (Karun Nair) भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बाद तिहरा शतक लगाया था और ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे।

इन टीमों से खेल चुके हैं करुण नायर

अगर नायर आईपीएल में कुल 76 मैच खेल चुके हैं। अलग-अलग टीमों से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 76 मैचों में 1496 रन बनाए हैं। ये प्लेयर दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स), किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुका है। एलएसजी करुण नायर की छठी फ्रेंचाइजी बनी है।

First published on: May 08, 2023 07:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें