IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक कई मैच रोमांचक देखने को मिले हैं। इस सीजन का 17वां मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा। जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आखिर गेंद पर 5 रन डिफेंड किए और चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से मात दी। आखिरी ओवर संदीप शर्मा ने डाला और आखिरी गेंद पर 5 रन नहीं बनने दिए।
दरअसल, सीएसके को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी। धोनी क्रीज पर थे। लेकिन संदीप ने आखिरी बॉल यार्कर डाली और धोनी को गच्चा देते हुए राजस्थान को जीत दिलाई। मैच के बाद इस गेंदबाज ने एमएस धोनी लेकर एक खास ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने धोनी को लेकर बड़ी बात कही है।
Congratulations @msdhoni paji for the 200 IPL matches. An honour to share the field and bowl to him. Forever grateful. #dreamcometrue pic.twitter.com/Yz49yG6Ut5
— Sandeep sharma (@sandeep25a) April 12, 2023
---विज्ञापन---
संदीप शर्मा ने किया ये ट्वीट
संदीप शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा “200 आईपीएल मैचों के लिए आपको बधाई एम एस धोनी पाजी। मेरे लिए काफी सम्मान की बात रही कि मैंने उनके साथ फील्ड शेयर किया और उनको गेंदबाजी की। हमेशा आभारी रहूंगा।”
धोनी ने सीएसके के लिए बतौर कप्तान खेला 200वां मुकाबला
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एम एस धोनी सीएसके के लिए बतौर कप्तान 200वां मुकाबला खेल रहे थे। महेंद्र सिंह धोनी को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया गया। सीएसके ने 200 में से 120 मैच जीते हैं, जबकि 79 में उसे हार मिली। एक मैच बेनतीजा रहा है। हालांकि वह 200वां मैच हार गए। किसी एक खिलाड़ी द्वारा एक ही टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी करना अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है।
संदीप शर्मा कौन हैं?
संदीप शर्मा एक स्विंग गेंदबाज हैं। जिनके पास ज्यादा गति तो नहीं हैं, लेकिन गेंद को स्विंग कराने की जबरदस्त क्षमता है। इस सीजन के लिए हुए ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन जब राजस्थान रॉयल्स के चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हुए तो उनकी जगह इस तेज गेंदबाज की टीम में एंट्री हुई। राजस्थान ने उन्हें बेस प्राइस 50 लाख में स्क्वाड में शामिल किया था।
संदीप शर्मा का आईपीएल रिकॉर्ड
संदीप शर्मा साल 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 106 आईपीएल मुकाबलों में 116 विकेट चटकाए हैं। 20 रन देकर 4 विकेट आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आईपीएल 2014 में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इस दौरान संदीप ने 11 मैच में 18 विकेट झटके थे। वहीं डेब्यू आईपीएल सीजन में उन्होंने 4 मैच में 8 विकेट लिए थे।