PBKS vs DC Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से आयोजितकिया जाएगा। ये मैच पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीतना बेहद जरूरी है।
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पंजाब किंग्स ने 12 मैच खेले हैं। टीम ने इसमें 6 मुकाबले जीते हैं। पंजाब किंग्स 12 अंकों के साथ 8वें स्थान पर मौजूद है। टीम ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हराया था। वे इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी।
पंजाब के टॉप परफॉर्मर्स
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन टीम के कप्तान शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ 9 ही मैच खेले हैं और इसमें 356 रन बना दिए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह ने संभाल रखी है। उन्होंने 12 मैच में 16 विकेट लिए हैं।
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन
दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं, इनमें उसे केवल चार में जीत मिल सकी, टीम ने 8 मैच हारे हैं। 10 टीमों के पॉइंट्स टेबल में टीम 8 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स के टॉप परफॉर्मर्स
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं। उन्होंने 12 मुकाबलों में ही 384 रन बना लिए हैं। वहीं गेंदबाजी में मिचेल मार्श ने 9 मुकाबलों में ही 12 विकेट ले लिए हैं।
DC vs PBKS Head to Head: कौन किसपर भारी?
हेड टु हेड की बात करें तो दिल्ली और पंजाब के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से पंजाब किंग्स ने 16 मुकाबलें जीते हैं वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 15 मैच में जीत दर्ज की है।
Dharamshala Pitch Report: कैसी है धर्मशाला की पिच?
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के पक्ष में होती है। यहां पर पहले बैटिंग करते हुए 170 से ज्यादा रन बनते हैं। धर्मशाला में हालांकि लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं माना जाता है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बैटिंग करते नजर आ सकती है। इस मैदान पर अब तक 7 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं इसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 4 जीते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 में जीत दर्ज की है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श/रिल रोसौव, मनीष पांडे, अमन खान, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, एनरिच नार्जे और खलील अहमद।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे/मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह।