IPL 2023, DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। ये उनकी इस टूर्नामेंट की पहली जीत है। वहीं सीजन की तीसरी हार मिलने के बाद कोलकाता के कप्तान नितीश राणा दुखी नजर आए और उन्होंने खुद ही हार की जिम्मेदारी ली।
और पढ़िए – CSK vs SRH: चेपॉक स्टेडियम में स्पिनर्स का चलता है जादू, पहले बैटिंग करने वाली टीम को बढ़त, देखें लाइव पिच रिपोर्ट
नितीश राणा ने कही ये बात
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी निम्न स्तर की रही। टीम केवल 127 रन ही बना सकी। इस हार के बाद कप्तान नितीश राणा ने भी हार का ठीकरा बल्लेबाजी पर ही डाला। उन्होंने कहा कि – ‘मुझे लगता है कि इस मुश्किल पिच पर हमनें 15-20 रन कम बनाए। मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं, मुझे वहीं खड़ा होना चाहिए था।’ हालांकि गेंदबाजों को श्रेय, मुझे लगता है कि आने वाले मैच हमारे लिए अच्छे होंगे। हम देरी करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने पावरप्ले में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया।’
उन्होंने आगे कहा कि- ‘यहीं से उन्होंने गेम जीत लिया। हमें एक टीम के रूप में अच्छा खेलने की जरूरत है। हमें उस तरह से गेंदबाजी करने की जरूरत है जिस तरह से हमने आज की, अगर हम इन चीजों को सुलझा लेते हैं तो हम बेहतर तरीके से लड़ सकते हैं।’
और पढ़िए – IPL 2023: शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के खास क्लब में शामिल हुए विराट कोहली, ऐसा करने वाले बन गए तीसरे खिलाड़ी
मैच का लेखा-जोखा
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम 20 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई। जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।’प्लेयर ऑफ द मैच’ ईशांत शर्मा ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं 128 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।कप्तान डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(https://safeanimalshelter.com)
Edited By