---विज्ञापन---

CSK vs SRH Head to Head: क्या सनराइजर्स हैदराबाद भेद पाएगी चेपॉक का किला? जानें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2023, CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चैन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। ये मैदान सीएसके का किला है। इस पर पिछले 10 सालों में अब तक सिर्फ राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 21, 2023 12:22
Share :
CSK vs SRH Head to Head IPL 2023

IPL 2023, CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चैन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। ये मैदान सीएसके का किला है। इस पर पिछले 10 सालों में अब तक सिर्फ राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ही उसे हरा पाई है।

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करने वाले हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कमान एडन मार्करम के हाथों में होगी। मैच में सीएसके की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी ओर एसआरएच पिछले मैच में मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।

IPL 2023, CSK vs SRH Head to Head: कौन किसपर भारी?

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैचों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो इसमें सीएसके का दबदबा नजर आता है। सीएसके और एसआरएच के बीच अब तक आईपीएल में 19 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें हैदराबाद को 5 मैचों में जीत मिली है। 14 मैचों के नतीजे सीएसके के पक्ष में गए हैं। पिछले 5 मैचों की बात करें तो इनमें भी चार मैच चेन्नई के ही हिस्से आए हैं।

CSK vs SRH Head to Head in Chennai: चेपॉक में सीएसके ही किंग

एमए चिदंबरम स्टेडियम सीएसके का किला माना जाता है। एमएस धोनी की टीम को यहां पर हराना बेहद मुश्किल है। इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं। इसमें से तीनों ही मैच में सीएसके ने जीत हासिल की है। ऐसे में इस मैच में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर हैदराबाद की टीम चेन्नई का किला भेद पाती है या नहीं।

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में अपने 5 मैचों में से, सीएसके ने 3 गेम जीते और 2 हारे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने मैच जीते। उनकी दो हार गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आई थी।

IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो एडेन मार्कराम की अगुवाई वाली टीम ने 2 गेम जीते हैं और 5 में से 3 हारे हैं। हैदराबाद ने पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने संघर्ष से मैच जीते। हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 21, 2023 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें