IPL 2023: आईपीएल 2023 में भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 में इतिहास रच दिया है। इस सीजन के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा टी20 में 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
रवींद्र जडेजा ने सीएसके के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल और संजू सैमसन का विकेट लेकर ये उपलब्धि हासिल की है। इस मैच से पहले, जडेजा ने 198 टी20 विकेट लिए थे। अब ओवरआल टी20 में उनके नाम 3198 रन के साथ 200 विकेट हो गए हैं। ये रिकॉर्ड रखने वाले वह इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।
.@imjadeja on 🔥
He gets the wickets of Devdutt Padikkal and #RR captain Sanju Samson in the same over 👏 👏@ChennaiIPL are on a roll here 👍 👍
---विज्ञापन---Watch those wickets 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/IgV0ZtiJJA#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/4KwaPeh420
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
हालांकि जडेजा से पहले टी20 में 8 गेंदबाज 200 विकेट ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने टी20 में 2 हजार रन नहीं बनाए।
जडेजा का टी20 रिकॉर्ड
ओवरआल टी20 क्रिकेट में जडेजा ने अब तक 296 मैच खेले हैं। उन्होंने 3198 रन बनाए हैं। साथ ही 200 विकेट निकाले हैं। जडेजा ने टी20 में 5 विकेट एक बार जबकि 4 विकेट 3 बार लिए हैं। जडेजा आईपीएल में 214 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 138 विकेट लिए हैं और 2531 बनाए हैं।