CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सीएसके को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। ये उनकी सीजन की पांचवी हार थी ऐसे में इसके बाद टीम के कप्तान एमएस धोनी के चेहरे पर शिकन दिखी। हालांकि उन्होंने इसके लिए गेंदबाज या बल्लेबाज नहीं प्लेइंग कंडीशन को जिम्मेदार ठहराया।
ये 180 रनों वाला विकेट था- धोनी
मैच के बाद एमएस धोनी ने ओस के ना होने पर हैरानी जताई और ये भी कहा कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अच्छी हो गई थी। जिसके चलते केकेआर को फायदा मिला। हार के बाद उन्होंने कहा कि ‘ये उन दिनों में से एक जब आप टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हैं और दूसरी पारी में पहली गेंद फेंकते ही आपको पता चलता है कि यह 180 विकेट है।
और पढ़िए – IPL 2023: इरफान पठान ने बताई गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी परेशानी, प्लेऑफ से पहले करना होगा सुधार
उन्होंने आगे कहा कि- ‘पहले बल्लेबाजी करते हुए मुझे नहीं लगता कि हम 180 के करीब पहुंच सकते थे। मुझे लगता है कि ओस ने बड़ा अंतर पैदा किया। अगर आप पहली पारी की दूसरी पारी से तुलना करते हैं, तो पहली पारी में स्पिनरों के लिए काफी कुछ था और वास्तव में हमें यही मिला।’
उनके स्पिनरों के आगे 150 रन चेज करना भी मुश्किल होता- धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने केकेआर के स्पिनरों की भी जमकर तारीफ की और आगे कहा कि – नुकसान के लिए किसी को दोष नहीं दे सकता हां, मुझे ऐसा लगता है। जब भी ओस को लेकर कोई निश्चितता नहीं होती है तब फैसला (टॉस के समय) थोड़ा पेचीदा हो जाता है।’
उन्होंने आगे कहा कि – ‘आप टॉस जीतते हैं और आप पहले गेंदबाजी करते हैं और आपको पता चलता है कि दूसरी पारी में कोई ओस नहीं है, उनके स्पिनरों के खिलाफ 150 रन का पीछा करना भी कठिन हो सकता था। इसलिए हम वास्तव में इस हार के लिए किसी बल्लेबाज या गेंदबाज को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन हालात का खेल पर बड़ा असर पड़ा।’
और पढ़िए – Video: विराट कोहली से मिलकर यशस्वी जायसवाल ने लिए बैटिंग के टिप्स, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
मैच का लेखा-जोखा
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने शुरुआती 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। अच्छी शुरुआत के बाद CSK के विकेटों का पतझड़ लग गया और 72 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए।मुश्किल घड़ी में शिवम दूबे ने नाबाद 48 रन की पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में केकेआर ने 33 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में रिंकू और नितीश ने 99 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(https://www.leankitchenco.com/)
Edited By