Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान को फिर से टीम का चीफ सेलेक्टर बनाया है। वह हरून रशीद की जगह लेंगे। रशीद ने पिछले महीने की चीफ सिलेक्टर का पद छोड़ा था। जिसके बाद से नए चीफ सिलेक्टर की जगह खाली थी। पाकिस्तान फिलहाल दो महीने बाद होने वाले वनडे विश्वकप की तैयारियों में जुटा है।
इंजमाम ने चुनी थी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम
इंजमाम को पाकिस्तान क्रिकेट का शानदार अनुभव है। 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंजमाम ने ही टीम का चयन किया था। जिसमें पाकिस्तान टीम को जीत मिली थी। ऐसे में अब इंजमाम के लिए विश्वकप के लिए शानदार टीम कॉम्बिनेशन बनाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। हालांकि पाकिस्तान ने विश्वकप के लिए संभावित 13 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है।
इंजमाम उल हक को बनाया चीफ सिलेक्टर
पीसीबी ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को फिर से टीम का चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया है। वह दूसरी बार यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इंजी 2016 से 2019 तक टीम के चीफ सिलेक्टर रह चुके हैं। ऐसे में अब इंजमाम के सामने एशिया कप और वनडे विश्वकप में टीम का चयन करना सबसे बड़ी चुनौती होगी। इंजमाम ने भी चीफ सिलेक्टर की जिम्मेदारी लेने पर रजामंदी जता दी है। जिसके बाद पीसीबी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
ऐसा है इंजमाम का अंतरराष्ट्रीय करियर
बात अगर इंजमाम उल हक के अंतरराष्ट्रीय करियर की जाए तो उन्होंने 378 वनडे मैचों की 350 पारियों में 11739 रन बनाए हैं। जिसमें 10 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 120 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में उन्होंने 8830 रन बनाए हैं। जिसमें 25 शतक, 2 दोहरे शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। इंजमाम पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। जिन्होंने 495 मैचों में 20541 रन बनाए हैं। इंजमाम ने 1991 से 2007 तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला है। वह 1991 में वनडे विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे।
ये भी देखें: World Cup 2023 और Asia Cup में Pakistan के ये 5 Players पड़ेंगे Team India पर भारी