India vs West Indies: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है। रविवार को होने वाले आखिरी मुकाबले अब अहम हो गया है। वहीं चौथे टी-20 में टीम इंडिया को मिली जीत के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का एक ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पठान ने बताया कि चौथे टी-20 में भारत को किस रणनीति से जीत मिली है।
सपाट पिच पर यह रणनीति काम आई
इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘फ्लोरिडा की पिच सपाट थी। जिस पर नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की अलग रणनीति काम आई है। क्योंकि जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे है थे, उससे वह 200 रनों का टारगेट भी पूरा कर सकते थे। वेरी गुड’ दरअसल, टीम इंडिया ने कल पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआती ओवरों में स्पिनरों का अच्छा इस्तेमाल किया और उसके बाद समय-समय पर अपनी रणनीति बदली जिससे विकेट गिरते रहे।
Team india on a flat pitch had a different strategy while bowling at least with the new ball & The way they chased it looked like they would have crossed 200 easily. Well done boys 👏 🇮🇳
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 12, 2023
---विज्ञापन---
पठान ने गिल की भी तारीफ
वहीं इरफान पठान ने टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल बैटिंग के दौरान पूरी तरह से शांत थे और खुद को कंट्रोल में रख रहे थे। बता दें कि शुभमन गिल ने चौथे टी-20 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की शानदार पारी खेली।
proof that it's a flat pitch
– Hardik didn't bowl a single ball in powerplay
– Gill scored a fifty— 𝐆𝐞𝐧𝐢𝐮𝐬⁴⁵ (@NewGodOfCricket) August 12, 2023
भारत ने 8 विकेट से जीता मैच
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे टी-20 में विंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का टारगेट दिया था। जहां टीम इंडिया ने जवाब में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 84 और शुभमन गिल ने 77 रनों की शानदार पारी खेली।
ये भी देखें: ‘ये चैंपियन’ संन्यास से वापस आएगा, टीम को World Cup जिताएगा! खुद कप्तान उसे बुलाएगा!