---विज्ञापन---

IND vs WI: कुलदीप-अर्शदीप की गेंदबाजी के बाद, यशस्वी-गिल ने बल्ले से मचाया धमाल, जानें भारत की जीत की 5 बड़ी बातें

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना जलवा बिखेरा और मैच को 9 विकेट के विशाल अंतर से जीत लिया। इस जीत के चलते टीम ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। ये भारत के लिए करो या […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 13, 2023 07:43
Share :
IND vs WI 4th T20

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना जलवा बिखेरा और मैच को 9 विकेट के विशाल अंतर से जीत लिया। इस जीत के चलते टीम ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। ये भारत के लिए करो या मरो का मैच था ऐसे में टीम के सभी विभागों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ बड़ी बातें।

कुलदीप-अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी

मैच में टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से अर्शदीप सिंह ने पॉवरप्ले में कहर बरपाया और शुरुआत में ही दोनों ओपनर्स को चलता कर दिया। अर्शदीप यहीं नहीं रुके उन्होंने अंतिम ओवर में 61 रनों पर खेल रहे शिमरोन हेटमायर का भी विकेट झटका। वहीं इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी एक बार फिर से लय दिखाते हुए पूरन और पॉवेल को एक ही ओवर में चलता कर दिया।

हार्दिक की समझदारी वाली कप्तानी

शुरुआती दो मुकाबलों में अपनी कप्तानी को लेकर सवालों के घेरे में आए हार्दिक पांड्या ने इस मैच में सभी का मुंह बंद कर दिया। उन्होंने गेंदबाजी में शानदार बदलाव किए। पांड्या पॉवरप्ले में ही स्पिनर्स को लेकर आ गए जिससे विपक्षी टीम पर दबाव बना।

फील्डिंग में भी दिखा जलवा

मैच जीतने के लिए अच्छे कैच पकड़ना बेहद जरूरी है। ऐसे में निर्णायक मैच में भारतीय फील्डर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले सैमसन ने ब्रेंडन किंग का लाजवाब कैच पकड़ा। वहीं बाद में कुलदीप और तिलक वर्मा ने भी डाइव लगाकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

टेस्ट के बाद टी20 में भी चमकें यशस्वी

पहले मैच में सिर्फ 1 रन पर आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरे ही मुकाबले में ये बता दिया कि वे कितने काबिल हैं। जायसवाल ने कुल 84 रन बनाए और टी20 अंतर्राष्टीय में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। वे इसी के साथ भारत के लिए इस फॉर्मेंट में फिफ्टी जड़ने वाले सबसे युवा ओपनर बन गए हैं। जायसवाल ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शानदार शतक जड़ा था।

गिल की फॉर्म में वापसी

शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे पर शुरुआत से ही कुछ खास नहीं कर पाए थे। टेस्ट और वनडे के बाद युवा ओपनर का टी20 के शुरुआती मुकाबलों में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। ऐसे में ये मैच उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था। गिल ने बैटिंग पिच का भरपूर फायदा उठाया और 77 रनों की पारी खेली। उन्होंने जायसवाल के साथ रिकॉर्ड साझेदारी की और टीम को जीत की ओर ले गए।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 13, 2023 07:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें