India vs South Africa Test Series: भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसके घर में आज तक टीम इंडिया हरा नहीं पाई है। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इतिहास को बदलने के लिए तैयार है। 26 दिसंबर को सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथ में है। अब टीम इंडिया की पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन कैसी होगी ये बड़ा सवाल है।
टीम में एक जगह और तीन दावेदार
पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के सामने टीम की प्लेइंग इलेवन चुनना काफी चुनौती भरा रहने वाला है। सेंचुरियन की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए सही माना जाता है। ऐसे में देखना होगा कि रोहित शर्मा कितने तेज गेंदबाजों के साथ मैच में उतरते हैं। इसके अलावा रोहित को स्पिन गेंदबाज भी चुनने है। लेकिन अगर रोहित शर्मा चार तेज गेंदबाजों के साथ पहले मैच में उतरते हैं तो उनको एक स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा या अश्विन में से किसी एक को बाहर बैठाना होगा।
#TeamIndia members are here at the SuperSport Park, as they gear up for the 1st Test against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/NEKEpSqL7s
— BCCI (@BCCI) December 24, 2023
---विज्ञापन---
चार तेज गेंदबाजों में रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश चौधरी को चुन सकते हैं। रोहित शर्मा के सामने ये चुनौती होगी कि वे आर अश्विन, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा में से प्लेइंग इलेवन में किसको चुनते हैं।
ये भी पढ़ें:- INDW Vs AUSW: भारत की जीत से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी हुईं खुश, पर्सनल कैमरे में कैद की टीम इंडिया की तस्वीर
सेंचुरियन टेस्ट पर बारिश का साया
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है। 26 दिसंबर को सेंचुरियन में आंधी के साथ बारिश होने के 96 फीसदी चांस बताए जा रहा है। हालांकि बारिश का साया टेस्ट मैच के पहले दिन पर ही है। बाकी दूसरे दिन सेंचुरियन में मौसम साफ रहने वाला है और दूसरे दिन बारिश के महज 25 फीसदी चांस बताए जा रहे है।
पहले टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश चौधरी।