IND vs IRE 2nd T20: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सैमसन, गायकवाड़ और रिंकू सिंह की शानदार पारी के चलते 185 रनों का लक्ष्य बोर्ड पर रखा। इसका पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवर में केवल 152 रन ही बना पाई। मैच में भारत की जीत के कई हीरो रहे जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया।
IND vs IRE 2nd T20: भारत की जीत के 5 बड़े हीरो
1. रिंकू सिंह
भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान रिंकू सिंह का रहा जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने आए रिंकू ने 21 गेंदों पर 38 रन बनाए और दमदार छक्के भी जड़े। उन्हीं के कमाल के चलते टीम इस बड़े लक्ष्य तक पहुंच पाई।
2. ऋतुराज गायकवाड़
भारतीय टीम के उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने अर्धशतक जड़ा और एक छोर से पारी को संभाले रखा। गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर 58 रन बनाए।
3. संजू सैमसन
पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद संजू ने दूसरे मुकाबले में शुरुआत से ही लय पकड़ी। उन्होंने मात्र 26 गेंदों पर 40 रन बनाए और पारी को तेज गति से चलाया।
A win by 33 runs in the 2nd T20I in Dublin 👏#TeamIndia go 2⃣-0⃣ up in the series!
Scorecard ▶️ https://t.co/vLHHA69lGg #TeamIndia | #IREvIND pic.twitter.com/TpIlDNKOpb
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
4. प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया के लिए इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड जहां अच्छी शुरुआत की तलाश में थी वहीं कृष्णा ने ऐसा होने नहीं दिया। उन्होंने आते ही 2 विकेट झटके और शुरुआत में ही आयरलैंड से मैच छीन लिया।
5. जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह मैच में अपने पहले स्पेल में तो विकेट नहीं ले पाए लेकिन अंतिम ओवरों में वे भी चमकें। उन्होंने दो विकेट लिए। बुमराह ने मैच में सबसे कम रन दिए और साथ ही एक मेडन ओवर भी डाला।