IND vs IRE 2nd T20: आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 रनों से जीत दर्ज की। डबलिन स्थित द विलेज स्टेडियम में आयोजित मैच को जीतकर भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी जो कि लंबे समय बाद वापसी कर रहे थे। बुमराह के ऊपर सभी की निगाहें टिकी थी और उन्होंने किसी को निराश नहीं किया।
पहले मैच में दो विकेट लेने के बाद यॉर्कर किंग ने दूसरे मुकाबले में भी धमाल मचाया। वे अपने पहले स्पैल में भले ही कुछ कमाल नहीं कर सके लेकिन 18वें ओवर में उन्होंने विकेट लिए और एक भी रन नहीं दिया। बाद में अंतिम ओवर में भी वे चमके और एक और विकेट अपने नाम कर लिया।
जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक और अश्विन को छोड़ा पीछे
यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह 2 विकेट के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में कुल 74 विकेट हो गए हैं। वे इस मामले में अब भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस लिस्ट में हार्दक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। हार्दिक इससे पहले 73 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर थे। वहीं अश्विन 72 विकेट के साथ चौथे नंबर पर थे।
भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
1. युजवेंद्र चहल – 96 विकेट
2. भुवनेश्वर कुमार – 90 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह – 74 विकेट
4. हार्दिक पांड्या – 73 विकेट
5. आर अश्विन – 72 विकेट