India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सीरीज शुरू होने से पहले ही शुरुआती 2 मुकाबले के स्क्वाड से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि कोहली की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा। अब इसका ऐलान हो गया है। भारत के स्टार खिलाड़ी रजत पाटीदार को कोहली की जगह टीम में एंट्री मिल चुकी है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या पाटीदार से बेहतर ऑप्शन कोई और हो सकते थे, जिन्हें टीम में शामिल किया जा सकता था। पाटीदार को ही टीम में क्यों जगह मिली है।
ये भी पढ़ें;- IND vs ENG: भारत के खिलाफ लीक हुआ इंग्लैंड का प्लान, जीत के लिए आजमाएंगे ये पैंतरा
क्या पुजारा हो सकते थे बेहतर विकल्प
भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली टीम के हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में कोहली की जगह पाटीदार को टीम में एंट्री मिल चुकी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल किया जाना था। बता दें कि पुजारा ने हाल ही में रणजी में 243 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें टीम में जगह मिल जाएगी, लेकिन एक बार फिर से पुजारा को निराशा हाथ लगी है और कोहली की जगह पाटीदार को टीम में शामिल कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- BCCI Awards 2024 में भी छाए ऋषभ पंत, रवि शास्त्री को क्यों आए याद?
रजत ने खेली थी तूफानी पारी
रजत पाटीदार कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। पाटीदार ने हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में कमाल की पारी खेली थी। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा था, इसी मैच में पाटीदार के बल्ले से 151 रनों की धुआंधार पारी निकली थी। खास बात है कि पाटीदार ने सिर्फ 158 गेंदों में 151 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 5 छक्के भी निकले थे। इससे साफ है कि खिलाड़ी फॉर्म में हैं। वैसे भी भारतीय टीम वर्तमान दौर में युवाओं पर दांव खेलने के लिए अधिक सोच रही है, इस कारण से पुजारा की जगह पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है।