नई दिल्ली: T20i के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में तबाही मचा दी। रविवार को मेलबर्न में भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मुकाबले में सूर्या ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कि क्रिकेटप्रेमियों की नस-नस में रोमांच भर गया।
सूर्या जब केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर आए तब टीम इंडिया संघर्ष कर रही थी। 15 ओवर में 4 विकेट पर टीम इंडिया का स्कोर महज 107 रन था। सूर्या ने इसके बाद गदर मचा दिया। उन्होंने दे-दनादन चौके-छक्के ठोके और 25 गेंदों में 61 रन की आतिशी पारी खेलकर आग लगा डाली। छह चौके-चार छक्के ठोक सूर्या ने 244 की स्ट्राइक रेट से नाबाद रन कूटे। इसके साथ ही सूर्या ने इतिहास रच दिया।
Unstoppable SKY 👊
79 runs in last 5 overs propels India to a solid total 👏#T20WorldCup | #ZIMvIND |📝: https://t.co/SFsHINI2PL pic.twitter.com/p8CMwPkQXL
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 6, 2022
बने कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव ने छक्का ठोक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। वह कैलेंडर ईयर 2022 में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस साल 1 हजार से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार किया। अब उनके नाम इस साल 28 टी 20 मैचों में 1026 रन हो गए हैं। वहीं उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में अब तक सबसे ज्यादा रन ठोकने के मामले में बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। सूर्या मोहम्मद रिजवान के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Suryakumar Yadav passes 1000 T20I runs this year with a sweet six 🙌#INDvZIM | #T20WorldCup
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 6, 2022
Cheering for India at the MCG 🇮🇳@oppo Shot of the Day! 📸#T20WorldCup pic.twitter.com/NqOKjjaI0F
— ICC (@ICC) November 6, 2022
रिजवान के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
रिजवान ने पिछले साल 29 मैचों की 26 ईनिंग्स में 1326 रन का रिकॉर्ड बनाया था। ओवरऑल रन के मामले में वे अब तक टॉप पर हैं। उम्मीद की जा रही है कि हाल ही रिजवान को पीछे छोड़ टी 20 रैंकिंग में नंबर 1 पर कब्जा जमाने वाले सूर्या एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन ठोकने के मामले में भी उन्हें पीछे छोड़ देंगे।
https://twitter.com/imAmanDubey/status/1589191440118484993
हालांकि रिजवान इस साल भी 924 रन बना चुके हैं। सूर्या इस कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले टॉप भारतीय बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने इस साल 19 मैचों में 731 रन जड़े हैं।