---विज्ञापन---

IND vs WI: रोहित शर्मा ने टीम के परफॉर्मेंस पर जताई खुशी, इन तीन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

IND vs WI: डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह से धूल चटा दी। भारत ने एक पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत की ये विदेशी धरती […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 15, 2023 10:28
Share :
IND vs WI Rohit Sharma

IND vs WI: डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह से धूल चटा दी। भारत ने एक पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत की ये विदेशी धरती पर पांचवी सबसे बड़ी जीत है ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा इसके बाद काफी खुश नजर आए। उन्होंने इसका श्रेय तीन खिलाड़ियों को दिया। जिसमें रविचंद्रन अश्विन, जडेजा और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं।

यशस्वी जायसवाल के पास है भरपूर टैलेंट – रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने मैच के बाद सबसे पहले यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा ‘उसके पास टेलेंट है, उसने अतीत में दिखाया है कि वह तैयार है। उसने आकर समझदारी से बल्लेबाजी की। उसके धैर्य का टेस्टा हु और वह किसी भी स्थिति में घबराया नहीं। हमारी बातचीत बस उसे याद दिलाने के लिए थी कि आप इसके योग्य हैं। आपने पहले कड़ी महनत की है और अब आप यहां समय का आनंद लो।’

अश्विन और जडेजा लगातार कर रहे परफॉर्म- रोहित शर्मा

मैच में अश्विन ने 12 विकेट झटके और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इसके अलावा जडेजा ने भी प्रेशर बनाए रखा। इन दोनों की जोड़ी को लेकर रोहित ने कहा कि ‘रिजलट्स खुद बोलते हैं, वे कुछ समय से ऐसा कर रहे हैं। उन्हें बताने के लिए बहुत कुछ नहीं है, यह उन्हें अभिव्यक्त करने की आजादी देने के बारे में है। उनको इस तरह की पिचों का अनुभव होना एक लक्जरी है। अश्विन और जड़ेजा दोनों शानदार थे, विशेषकर अश्विन का इस तरह आना और इस तरह से गेंदबाजी करना उत्तम था।’

अश्विन के सामने वेस्टइंडीज ने ऐसे टेके घुटने

वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी (5/60) के सामने महज 150 रन पर ही ढेर हो गई।जवाब में भारतीय टीम ने जायसवाल (171) और रोहित (103) के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी 421/5 के स्कोर पर घोषित की।पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ही सिमट गई और मैच में उन्हें करारी शिकस्त मिली। अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 15, 2023 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें