IND vs WI: भारत-वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। ये टीम इंडिया की दोनों टीमों के बीच सीरीज में 14 साल में पहली बार है, जब भारत को वेस्टइंडीज के हाथों लगातार दो मैचों में हार मिली है। इस मैच में हार के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या के एक निर्णय पर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान भी हैरान रह गए।
चहल को ओवर न देने पर इरफान दंग
इरफान ने ट्वीट कर कहा- मेरे लिए यह हैरानी की बात है कि चहल ने दोनों मैचों में अपने 4 ओवरों का कोटा पूरा नहीं किया है। दरअसल, चहल ने पिछले दो मैचों में अपने चार ओवर पूरे नहीं किए हैं। उन्होंने पहले टी-20 में भी 3 ओवर में 2 विकेट चटकाए थे।
Baffling for me that Chahal hasn’t finished his quota of 4 overs in both the games. #INDvsWI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 6, 2023
---विज्ञापन---
चहल ने कराई थी टीम इंडिया की वापसी
दूसरे टी-20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को बीच में वापसी कराने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल का आखिरी ओवर 20वें तक बचाए रखा। युजी ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 16वें ओवर में दो विकेट लेने वाले चहल अपना आखिरी ओवर पूरा नहीं कर पाए। हार्दिक ने 17वां ओवर मुकेश कुमार, 18वां अर्शदीप सिंह और 19वां फिर मुकेश कुमार से करवाया। इन तीन ओवरों में टीम इंडिया को एक भी विकेट नहीं मिल सका और भारतीय टीम ये मैच हार गई।
Middle order left hand batter getting maiden half century makes me excited for the future it holds for Tilak Verma as well as team india… #INDvsWI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 6, 2023
तिलक वर्मा की तारीफ की
इरफान ने हालांकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा- मध्यक्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज का पहला अर्धशतक मुझे तिलक वर्मा के साथ-साथ टीम इंडिया के भविष्य के लिए उत्साहित करता है। इरफान के अलावा कमेंट्री बॉक्स में बैठे आकाश चोपड़ा और आरपी सिंह ने भी हार्दिक पांड्या के इस फैसले पर हैरानी जताई थी।