IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दो दिन का खेल समाप्त हो गया है। मैच में फिलहाल भारतीय टीम ने 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन के बाद टीम का स्कोर 312 रन है। भारत ने 2 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं हालांकि अभी भी 8 विकेट शेष हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं।
और पढ़िए – श्रेयस अय्यर ने दी टीम इंडिया को खुशखबरी, नेट्स पर उतरा धाकड़ बल्लेबाज
जायसवाल और रोहित ने जड़ा शतक
भारत के लिए खेल का दूसरा दिन काफी ऐतिहासिक साबित हुआ। टीम के दोनों ही ओपनर्स ने शतकीय पारी खेली। ये विदेशी धरती पर पहली बार हुआ है कि भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की हो। कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ दिया। यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने आए भारतीय कप्तान ने धीमी पारी खेली लेकिन बाद में लय पकड़ते हुए 103 रन बनाए।
यशस्वी जायसवाल 150 रनों के करीब
भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए जायसवाल ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने संयम दिखाते हुए 104 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।क्रीज पर टिक जाने के बावजूद उन्होंने धैर्य से बल्लेबाजी करना जारी रखा और 215 गेंदों में अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया। वे अभी 143 पर खेल रहे हैं और 150 रनों का आंकड़ा आसानी से छू सकते हैं।
शुभमन गिल नंबर-3 पर हुए फेल
नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए। 229 रनों की शानदार शुरुआत देकर यशस्वी और रोहित ने गिल के लिए एक अच्छा प्लैटफॉर्म सेट कर दिया था, मगर वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। गिल 6 के निजी स्कोर पर वारिकन का शिकार बने।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें