---विज्ञापन---

IND vs WI: रविचंद्रन अश्विन के जाल में फंसी वेस्टइंडीज की टीम, भारत ने पारी और 141 रनों से जीता डोमिनिका टेस्ट

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच अब समाप्त हो गया है। इसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की है। ये भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 5वीं टेस्ट जीत है। इस जीत के हीरो रविचंद्रन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 3, 2024 18:55
Share :
IND vs WI 1st Test Ravichandaran Ashwin

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच अब समाप्त हो गया है। इसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की है। ये भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 5वीं टेस्ट जीत है। इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने मैच में कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी और कुल 12 विकेट झटके।

अश्विन के अलावा मैच में युवा खिलाड़ी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे यशस्वी जायसवाल का भी योगदान रहा। जिन्होंने इस धीमी पिच पर 174 रनों की सम्मानजनक पारी खेली। वे डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर भी बने। इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की विजयी शुरुआत की है और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

---विज्ञापन---

मैच का लेखा-जोखा

वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी (5/60) के सामने महज 150 रन पर ही ढेर हो गई।जवाब में भारतीय टीम ने जायसवाल (171) और रोहित (103) के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी 421/5 के स्कोर पर घोषित की।पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ही सिमट गई और मैच में उन्हें करारी शिकस्त मिली। अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए।

जायसवाल की ऐतिहासिक पारी

यशस्वी जायसवाल ने मैच में 387 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 171 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल था।जायसवाल अब डेब्यू टेस्ट में भारत की ओर से शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा (177) के बाद तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।पहले टेस्ट में बड़े शतक के साथ जायसवाल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 2,000 रन भी पूरे किए हैं।

---विज्ञापन---

 

(Xanax)

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 15, 2023 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें