---विज्ञापन---

IND vs SL: सूर्या का बैटिंग कोच, कुलदीप का बॉलिंग कोच है इंडिया का यह खतरनाक खिलाड़ी, देखिए Video

IND vs SL: टीम इंडिया ने कल श्रीलंका को दूसरे वनडे में हराकर वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप पर हैं। वहीं कल के मैच में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने भी शानदार बॉलिंग करते हुए तीन विकेट निकाले, इस मैच के बाद […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 13, 2023 21:44
Share :
yuzvendra chahal kuldeep yadav suryakumar yadav
yuzvendra chahal kuldeep yadav suryakumar yadav

IND vs SL: टीम इंडिया ने कल श्रीलंका को दूसरे वनडे में हराकर वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप पर हैं। वहीं कल के मैच में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने भी शानदार बॉलिंग करते हुए तीन विकेट निकाले, इस मैच के बाद अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने एक ऐसी बात कही, जिसे सुनकर सब हंसने लगे।

कुलचा के बीच हुई बातचीत

बता दें कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को कुलचा कहा जाता है, दूसरे वनडे के बाद दोनों के बीच बातचीत हुई, जहां चहल कुलदीप यादव का इंटरव्यू लेते नजर आए। इस दौरान कुलदीप यादव ने चहल का धन्यवाद भी दिया। कुलदीप यादव ने कहा कि ‘चहल लगातार मैच खेल रहे हैं, वह टी-20 के बाद वनडे में भी खेल रहे हैं, लेकिन मुझे (कुलदीप) को सीधे टेस्ट के बाद दूसरे वनडे में मौका मिला। इस दौरान चहल ने उन्हें जो टिप्स दिए, उससे उन्हें दूसरे वनडे में बॉलिंग में काफी मदद मिली।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए – कोच राहुल द्रविड़ ने तीसरे वनडे से पहले छोड़ा टीम इंडिया का साथ! अकेले लौटे बेंगलुरु

चहल ने खुद को बताया कोच

इस दौरान युजी चहल का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला। युजवेंद्र चहल ने कहा कि ‘वह टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बैटिंग कोच तो थे ही, बल्कि अब अब कुलदीप यादव के भी बॉलिंग कोच भी बन गए। यह बात सभी लोग नोट कर लीजिए।’ जिसके बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बीच बातचीत का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

और पढ़िए – PAK vs NZ: शॉट मारने चार कदम आगे बढ़े Babar Azam, गेंदबाज ने चकमा देकर कर दिया आउट, देखें वीडियो

कुलदीव ने निकाले 3 विकेट

बता दें कि दूसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ टीम में शामिल हुए कुलदीप यादव ने शानदार बॉलिंग की, उन्होंने श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को आउट किया, जिनमें पहले वनडे के शतकवीर बल्लेबाज और श्रीलंका के कप्तान दानुश शनाका, कुशल मेडिंस और असलंका का विकेट शामिल था। जिसके चलते टीम इंडिया ने श्रीलंका को 215 रन पर ऑलआउट कर दिया और 43.2 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल करके सीरीज सील कर ली।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jan 13, 2023 04:44 PM
संबंधित खबरें