India vs South Africa Centurion Test Day 1: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का मंगलवार से आगाज हो गया है। पहले दिन शुरुआत में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने महफिल लूटी और भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। उसके बाद मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर ने लड़ाई लड़ी। वहीं फिर शार्दुल ठाकुर ने बहादुरी दिखाई और खतरनाक पिच पर सिर पर और हाथ पर गेंद लगने के बावजूद उपयोगी रन बनाए। पर सबसे शानदार बल्लेबाजी की केएल राहुल ने जो दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बनाकर नाबाद थे। पहला दिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और 59 ओवर का ही खेल देखने को मिला।
कगिसो रबाडा ने बरपाया कहर
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहर बरपाया और टेस्ट क्रिकेट में अपना 14वां फाइव विकेट हॉल पूरा किया। इतना ही नहीं रबाडा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए। रबाडा के आगे भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण ध्वस्त नजर आया। डेब्यूटेंट नांद्रे बर्गर ने भी दो विकेट झटके और यशस्वी जायसवाल व शुभमन गिल को वापस पवेलियन भेजा। मार्को यान्सन को भी एक सफलता मिली। दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर था 208 रन पर 8 विकेट।
केएल राहुल ने जीता दिल
केएल राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन सभी का दिल जीता और शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने भारतीय टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया और टीम के लिए तकरीबन एक तिहाई से ज्यादा रन बना लिए। भारतीय टीम का पूरा स्कोर अभी तक 208 रन है जिसमें से 105 गेंदों पर 70 रन बनाकर राहुल नाबाद हैं। राहुल ने अपनी इस पारी में 10 चौके और दो शानदार छक्के लगाए। अभी भी वह क्रीज पर टिके हैं और अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उनके साथ क्रीज पर हैं मोहम्मद सिराज, अगर वह थोड़ी देर साथ देंगे तो राहुल अपना शतक भी पूरा कर सकते हैं।