Rohit Sharma on showing biceps to umpire: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 12वें मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। इस जीत में जहां भारतीय गेंदबाजों ने तो कमाल किया ही वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया।
रोहित ने मैच में 86 रनों की शानदार पारी खेली। हिटमैन ने केवल 63 गेंदों पर विशाल स्कोर को बना लिया। उन्होंने पारी के दौरान छक्कों की बारिश कर दी। कप्तान ने एक दो या तीन नहीं बल्कि 6 छक्के जड़े। इसे देखकर एक समय मैदान पर खड़े अंपायर भी हैरान रह गए। मैच के दौरान एक छक्का जड़ने के बाद रोहित अंपायर को अपने डोले शोले दिखाते नजर आए।
रोहित ने खोला राज
कप्तान के इस अनोखे सेलिब्रेशन को देखकर हर कोई हैरान था। जब मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने उनसे इस बारे में पूछा तो हिटमैन ने एक अनोखा किस्सा सुनाया। रोहित ने बताया कि विशाल छक्का जड़ने के बाद अंपायर उनसे पूछ रहे थे कि इतने लंबे-लंबे छक्के कैसे मार लेते हो क्या तुम्हारे बल्ले में कुछ है? इस पर हिटमैन ने कहा कि ‘ मेरे बैट में कुछ नहीं है, ये पॉवर है।’
What happens when you mic-up vice-captain Hardik Pandya 🎙️🗣️😃
---विज्ञापन---Hardik turns anchor for https://t.co/Z3MPyeL1t7 and take us into the confines of the #TeamIndia dressing room after the epic #INDvPAK encounter 🇮🇳
You don't want to miss this one! 👌 – By @28anand
WATCH 🔽 #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 15, 2023
शानदार फॉर्म में हिटमैन
बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डक पर आउट होने के बाद शानदार वापसी की। इसके बाद कप्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी में छक्कों की बरसात कर दी थी। वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बड़े सिक्सर किंग भी बन गए थे।