---विज्ञापन---

IND vs PAK: पुलिस वैन में पहुंचे ‘खान चाचा’! पाकिस्तान के सुपरफैन के साथ हो गया बड़ा खेल

IND vs PAK: भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के सुपरफैन खान चाचा शिकागो से भारत अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 14, 2023 15:30
Share :
IND vs PAK Khan Chacha Pakistan Superfan in Police Van Social Media Video Viral Indian Slogans
IND vs PAK Khan Chacha Pakistan Superfan in Police Van Social Media Video Viral Indian Slogans

IND vs PAK, Ahmedabad: भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के इस मुकाबले को देखने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में सवा लाख दर्शक पहुंचे हैं। इसी बीच पाकिस्तान का एक सुपरफैन जिन्हें पाकिस्तान के खान चाचा भी बोला जाता है वह पुलिस वैन में बैठे नजर आए। इतना ही नहीं उनका वीडियो भी सामने आया जिसमें वह नारे लगा रहे थे और भारतीय फैंस ने उनका मजाक बना दिया।

क्यों पुलिस वैन में दिखे खान चाचा?

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर सामने आईं कि खान चाचा पुलिस वैन में बैठे दिखे। इसका दरअसल कारण कुछ ऐसा था कि अहमदाबाद स्टेडियम में लाखों भारतीय फैंस मौजूद थे। इस कारण पाकिस्तान के गिने-चुने फैंस को एंट्री करने में दिक्कत हुई। इस कारण शिकागो से आए बशीर अहमद नामक खान चाचा को पुलिस की वैन से एंट्री करने में मदद की गई। गौरतलब है कि पाकिस्तान से आने वाले कई फैंस को वीजा नहीं मिलने की जानकारी कुछ दिनों पहले सामने आई थीं।

---विज्ञापन---

खान चाचा का उड़ा मजाक

वहीं खान चाचा से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी किरकिरी हो गई। इस वीडियो में खान चाचा जीतेगा भाई जीतेगा का नारा लगाते दिख रहे हैं। लेकिन उनके पीछे खड़े भारतीय फैंस उनके नारे का मजाक बना देते हैं। जैसे ही वह जीतेगा भाई जीतेगा…कहते हैं वैसे ही फैंस चिल्लाते हैं, इंडिया जीतेगा। इसके बाद खान चाचा अपना सर खुजलाने लगते हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

यह भी पढ़ें:- IND vs PAK: मोहम्मद शमी को नहीं खिलाना बड़ा सवाल, सोशल मीडिया पर फैंस हुए नाराज

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला जारी है। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह दोनों टीमों के बीच आठवां मुकाबला है। इससे पहले सभी सात मौकों पर भारत ने जीत दर्ज की थी। इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर शुरुआत की है। यहां सवा लाख दर्शकों के बीच दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगे।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Oct 14, 2023 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें