IND vs PAK, Ahmedabad: भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के इस मुकाबले को देखने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में सवा लाख दर्शक पहुंचे हैं। इसी बीच पाकिस्तान का एक सुपरफैन जिन्हें पाकिस्तान के खान चाचा भी बोला जाता है वह पुलिस वैन में बैठे नजर आए। इतना ही नहीं उनका वीडियो भी सामने आया जिसमें वह नारे लगा रहे थे और भारतीय फैंस ने उनका मजाक बना दिया।
क्यों पुलिस वैन में दिखे खान चाचा?
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर सामने आईं कि खान चाचा पुलिस वैन में बैठे दिखे। इसका दरअसल कारण कुछ ऐसा था कि अहमदाबाद स्टेडियम में लाखों भारतीय फैंस मौजूद थे। इस कारण पाकिस्तान के गिने-चुने फैंस को एंट्री करने में दिक्कत हुई। इस कारण शिकागो से आए बशीर अहमद नामक खान चाचा को पुलिस की वैन से एंट्री करने में मदद की गई। गौरतलब है कि पाकिस्तान से आने वाले कई फैंस को वीजा नहीं मिलने की जानकारी कुछ दिनों पहले सामने आई थीं।
chacha forgot that he's in India 🤣 pic.twitter.com/z8o6wlpdXx
— S🐵 (@shawarmasimp) October 13, 2023
---विज्ञापन---
खान चाचा का उड़ा मजाक
वहीं खान चाचा से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी किरकिरी हो गई। इस वीडियो में खान चाचा जीतेगा भाई जीतेगा का नारा लगाते दिख रहे हैं। लेकिन उनके पीछे खड़े भारतीय फैंस उनके नारे का मजाक बना देते हैं। जैसे ही वह जीतेगा भाई जीतेगा…कहते हैं वैसे ही फैंस चिल्लाते हैं, इंडिया जीतेगा। इसके बाद खान चाचा अपना सर खुजलाने लगते हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
यह भी पढ़ें:- IND vs PAK: मोहम्मद शमी को नहीं खिलाना बड़ा सवाल, सोशल मीडिया पर फैंस हुए नाराज
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला जारी है। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह दोनों टीमों के बीच आठवां मुकाबला है। इससे पहले सभी सात मौकों पर भारत ने जीत दर्ज की थी। इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर शुरुआत की है। यहां सवा लाख दर्शकों के बीच दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगे।