IND vs PAK: टीम इंडिया के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शान मसूद चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करते समय चोट लगी है। शान मसूद के सिर पर गेंद लगने की वजह से उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मीडिया रिपोर्ट के के अनुसार, मेलबर्न में अभ्यास सेशन चल रहा था। इसी दौरान ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) की गेंद बल्लेबाजी कर रहे मसूद के सिर के पिछले हिस्से में जा लगी। गेंद लगते ही मसूद गिर पड़े और 5-6 मिनट पर जमीन से उठ नहीं पाए, लिहाजा उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
23 अक्टूबर को भिड़ेगा भारत और पाकिस्तान
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 16वां लीग मैच ग्रुप ए की टीमों- भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। इस मैच को लेकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है।
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद।
स्टैंडबाय खिलाड़ी
उस्मान कादिर, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी.