IND vs PAK Asia Cup 2023 Live Streaming: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के तहत शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इसमें ओपनिंग मैच में नेपाल के खिलाफ 238 रनों से जीत दर्ज करने वाली टीम शामिल है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये 23 अक्टूबर 2022 के बाद पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव
इस मुकाबले के लिए फैंस को गुड न्यूज मिली है। इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है। भारत-पाकिस्तान मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर मुफ्त में मोबाइल पर स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि पल्लेकेले का मौसम मैच का रोमांच बिगाड़ सकता है। यहां बारिश होने की उम्मीद है। दोपहर 3 बजे भी बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि इसके बाद शाम 6 बजे से मौसम साफ हो सकता है। भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान के पेस अटैक शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ का सामना करना होगा, जबकि निगाहें भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों और जसप्रीत बुमराह की फॉर्म पर भी होंगी।
One Sleep Away ⏳
Lets Go #TeamIndia 💪🇮🇳#AsiaCup2023 pic.twitter.com/nvneseW91Z
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) September 1, 2023
मध्य क्रम में उतर सकते हैं ईशान किशन
हालांकि एक ओर जहां पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए सीनियर खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताएंगे। तिलक वर्मा ने हाल ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने शानदार पारियां खेलीं। हालांकि वह आयरलैंड दौरे पर फेल रहे और दो मैचों में महज 1 रन ही बना सके। रोहित ओपनिंग में शुभमन को तवज्जो दे सकते हैं। उन्होंने जुलाई-अगस्त में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म साबित की थी। उन्हें ओपनिंग के बजाय मध्यक्रम में उतारा जा सकता है।
Tune in to witness the power game between the two nations 💪#AsiaCup2023 – 🇧🇩 🆚 🇱🇰
#FreeMeinDekhteJaao #AsiaCupOnHotstar pic.twitter.com/FvwbP1Uywu
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) August 31, 2023
भारत की एशिया कप स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा