---विज्ञापन---

IND vs NZ: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मैदान पर ‘लफड़ा’? मैच के बीच क्यों उठे ये सवाल

IND vs NZ, World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मैदान पर गंभीर चर्चा हुई।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 22, 2023 18:13
Share :
ind-vs-nz-virat-kohli-rohit-sharma-serious-discussion-on-field-rachin-ravindra-mohammad-shami-wicket-world-cup-2023
ind-vs-nz-virat-kohli-rohit-sharma-serious-discussion-on-field-rachin-ravindra-mohammad-shami-wicket-world-cup-2023

IND vs NZ, Rohit-Virat: भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बड़ा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दो विकेट भारत को जल्दी मिल गए थे। उसके बाद डैरिल मिचेल और रचिन रविंद्र टिक गए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़ दिए। 9वें ओवर में भारत को दूसरा विकेट मिला था। इसके बाद 34वें ओवर तक यह जोड़ी डटी रही। इस दौरान हालांकि, तीन मौके भारतीय फील्डर्स ने गंवाए लेकिन फिर भी दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी की। ऐसे में टीम इंडिया को विकेट की तलाश थी और मैच के बीच में ड्रिंक्स के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा गंभीर रूप से चर्चा करते दिखे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच बहस?

32 ओवर हो चुके थे और भारतीय टीम को तीसरे विकेट की तलाश थी। जो तीन मौके मिले थे वो जडेजा, राहुल और बुमराह ने छोड़ दिए थे। ऐसे में ड्रिंक्स के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी देर तक चर्चा करते दिखे। रोहित हालांकि, ज्यादा विराट के सुझाव से सहमत नहीं दिख रहे थे। फिर भी दोनों ने बातचीत करके कुछ खास स्ट्रेटजी बनाई। इसका परिणाम यह था कि ड्रिंक्स के बाद एक ही ओवर हुआ था और भारत को आखिरकार तीसरी सफलता मिल गई। इस बार बाउंड्री पर खड़े शुभमन गिल ने गलती नहीं की और शमी को दूसरा विकेट मिला। रोहित और विराट की इस बातचीत के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसे लोग बहस और लफड़े जैसे नाम भी दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:-  सभी 10 टीमों ने बना दिया खास रिकॉर्ड, वनडे वर्ल्ड कप में 31 साल बाद हुआ यह कारनामा

https://twitter.com/i/status/1716052318410657916

---विज्ञापन---

यह चर्चा किसी भी मुद्दे पर हो सकती है। शायद फील्ड प्लेसमेंट पर दोनों चर्चा कर रहे थे। क्योंकि इससे पहले शमी के ओवर में उसी पोजीशन पर बुमराह फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने कैच छोड़ दिया था। पर अगले ओवर में जब गिल वहां थे तो उनसे कोई गलती नहीं हुई। यहां इसके बाद भारत को कुछ ही देर में कुलदीप यादव ने चौथी सफलता दिलाई। कप्तान टॉम लैथम सस्ते में आउट हो गए। यानी विराट की चाल काम आई या फिर रोहित का विराट से सलाह लेना काम आया। कुछ भी हुआ हो टीम इंडिया को आखिरकार विकेट मिल गया।

यह भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 की पहली गेंद पर यंग को किया क्लीन बोल्ड, अनिल कुंबले को भी छोड़ दिया पीछे

शमी की बेहतरीन वापसी

मोहम्मद शमी ने इस मैच में अच्छी वापसी की। आते ही अपने पहले मैच की पहली गेंद पर उन्होंने विल यंग को क्लीन बोल्ड कर दिया। उसके बाद उनकी गेंदबाजी पर कैच छूटे। आखिरकार उन्हें सफलता मिली और उन्होंने सेट रचिन रविंद्र को आउट कर दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। टीम इंडिया यहां दो बदलाव के साथ उतरी। चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को जगह मिली। वहीं गेंदबाजी में शार्दुल की जगह शमी आए।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Oct 22, 2023 05:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें