IND vs NZ ODI: श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड की मेजबानी करने को तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी 2023 को खेला जाएगा। इस सीरीज में वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लेथम कर रहे हैं। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर चोट के चलते बाहर हो गए हैं।
इस वजह से बाहर हुए श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और 2022 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हो गए जिससे वे बाहर हो गए हैं। हालांकि उनकी चोट कितनी गहरी है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। उनकी जगह आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को शामिल किया गया है।
और पढ़िए – कप्तान बाबर आजम के स्कैंडल पर PCB ने तोड़ी चुप्पी, फॉक्स क्रिकेट ने डिलीट कर दिया ये ट्वीट
UPDATE – Team India batter Shreyas Iyer has been ruled out of the upcoming 3-match ODI series against New Zealand due to a back injury.
---विज्ञापन---Rajat Patidar has been named as his replacement.
More details here – https://t.co/87CTKpdFZ3 #INDvNZ pic.twitter.com/JPZ9dzNiB6
— BCCI (@BCCI) January 17, 2023
बता दें कि ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वर्ल्ड कप की तैयारी इससे और भी ज्यादा मजबूत होगी। न्यूजीलैंड की टीम खतरनाक फॉर्म में है और उसने हाल ही में पाकिस्तान को धूल चटाई है। हालांकि दोनों की बीच आंकड़ों की बात करें तो इसमें दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है और भारतीय टीम को मामूली बढ़त मिली हुई है।
और पढ़िए – टीम इंडिया के बाद न्यूजीलैंड को झटका, स्टार खिलाड़ियों के बाद ये स्पिनर भी बाहर
IND vs NZ Head to Head in ODI: भारत और न्यूजीलैंड में कौन किसपर भारी
भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल 113 बार आमने सामने हुई हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 55 मैच जीते हैं जबकि कीवी टीम ने 50 वनडे में भारत को हराया था। सात मैच बेनतीजा रहे हैं वहीं एक मुकाबाल टाई रहा है। भारत ने घर पर 26 जबकि न्यूजीलैंड ने भी अपने घरेलू सरजमीं पर 26 वनडे जीते हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान घर के बाहर 14 वनडे अपने नाम किए हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर भारत को 15 वनडे में जीत मिली है वहीं न्यूजीलैंड के खाते में 16 जीत दर्ज है।
भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार , विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By