IND vs NZ: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि रोहित शर्मा की टीम के एक बॉलर पर भी सबकी नजरे रहेगी। क्योंकि इस बॉलर ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार बॉलिंग की थी, खास बात यह है कि श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि यह बॉलर रोहित शर्मा के लिए वनडे वर्ल्ड कप में ट्रंप कार्ड बन सकता है।
मोहम्मद सिराज रोहित का बड़ा हथियार
श्रीलंका के खिलाफ गदर मचाने वाले मोहम्मद सिराज अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जलवा दिखाने के लिए तैयार है। क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ सिराज ने टीम इंडिया के लीडिंग बॉलर जसप्रीत बुमराह की कमी बिल्कुल भी महसूस नहीं होने दी। क्योंकि तीनों वनडे में सिराज सबसे असरदार रहे और भारत की जीत में सबसे अहम योगदान निभाया। ऐसे में अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भी मोहम्मद सिराज से बहुत उम्मीद हैं।
और पढ़िए – Sarfaraz Khan का हाहाकार, सेंचुरी ठोक मैदान में दिखाया जोश, कोच ने कैप उतारकर दी सलामी, देखें वीडियो
विश्वकप में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं सिराज
मोहम्मद सिराज 2023 में होने वाले वनडे विश्वकप में भारतीय टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं, क्योंकि सिराज के पास रफ्तार के साथ-साथ वेरियशन भी हैं, इसके अलावा अगर उन्हें स्विंग मिलने लगे तो वह बहुत खतरनाक बॉलर साबित हो सकते हैं। ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने तो मोहम्मद सिराज को रोहित शर्मा का ट्रंप कार्ड तक बता दिया है। क्योंकि 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित होगा, ऐसे में सिराज भारतीय पिचों पर कहर बरपा सकते हैं। खास बात यह है कि सिराज की बॉलिंग के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए थे।
और पढ़िए – आईसीसी से हुई बड़ी गफलत, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में कौन है टेस्ट की नंबर वन टीम ?
सिराज ने किया कमाल प्रदर्शन
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया था, उन्होंने तीसरे वनडे में 10 ओवर में 32 रन देकर श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों का आउट कर लंका की कमर ही तोड़ दी थी, जिसके चलते टीम को जीत मिली थी। वहीं उन्होंने तीनों वनडे में 9 विकेट निकाले थे। जिसके चलते टीम इंडिया की बॉलिग अटैक में उनकी जगह सबसे अहम हो गई हैं। मोहम्मद सिराज ने अब तक 19 वनडे मैचों में 33 विकेट निकाले हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें