IND vs NZ 2nd T20: टी 20 विश्वकप 2022 के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां उसे तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का दूसरा मैच आज माउंट मॉन्गानुई स्थित बे ओवल मैदान में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया।पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो कुछ खास नहीं रही लेकिन फिर सूर्यकुमार यादव का तूफान आया और सभी को उड़ा कर ले गया। उन्होंने हर गेंदबाज को दमदार शॉट्स मारे।
सूर्या ने की लॉकी फर्ग्यूसन की बोलती बंद
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने मात्र 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया। इस पारी में उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स खेले लेकिन न्यूजीलैंड के तूफानी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर 12वें ओवर में आया जब फर्ग्यूसन ने 140 किमो प्रतिघंटे की रफ्तार से गुड लेंथ पर बॉल फेंकी लेकिन सूर्या पहले से ही इसके लिए तैयार थे।
उन्होंने इसे गोल घुमकर पीछे की ओर खेल दिया जिससे गेंद हवा में लंबी दूरी तय करके बाउंड्री के पार चली गई। वहीं दर्शकों में गेंद पकड़ने को लेकर भी हाहाकार मच गया सभी इसे पकड़ने के लए दौड़े लेकिन आखिर में एक युवा फैन ने इसे पकड़ लिया और सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
https://twitter.com/KirketVideo/status/1594239586599043072
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, ऋषभ पंत (WK), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (C), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉनवे (WK), केन विलियमसन (C), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन