---विज्ञापन---

IND vs IRE: अधूरे मैच में कैसे जीती टीम इंडिया, जानिए क्या कहता है DLS का गणित

India vs Ireland 1st T20i: भारत-आयरलैंड के बीच मलाहाइड में खेला गया पहला T-20 मैच टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत लिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे, लेकिन लगातार आई बारिश […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 19, 2023 00:02
Share :
india vs ireland 1st t20i DLS Method
india vs ireland 1st t20i DLS Method

India vs Ireland 1st T20i: भारत-आयरलैंड के बीच मलाहाइड में खेला गया पहला T-20 मैच टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत लिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे, लेकिन लगातार आई बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया और भारत को डकवर्थ लुइस (DLS) पद्धति से 2 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया। आखिरकार अधूरे मैच में टीम इंडिया को कैसे जीत मिली, डीएलएस का पूरा गणित क्या है? आइए जानते हैं।

बचे हुए ओवर और विकटों को माना जाता है रिसोर्स

दरअसल, डकवर्थ-लुईस में बचे हुए ओवर और विकेटों की गणना की जाती है। DLS में इसके लिए एक टेबल बनाया गया है। मसलन, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के पास कितने ओवर और विकेटों का रिसोर्स बचा है। यदि दोनों टीमों के लिए उपलब्ध रिसोर्स समान थे तो डीएलएस पद्धति टीमों द्वारा बनाए गए रनों की गणना करके लक्ष्य या परिणाम तय किया जाता है।

---विज्ञापन---

ये है फॉर्मूला, लेकिन रिसोर्स वेल्यू सार्वजनिक नहीं 

इसके लिए टीम 2 का स्कोर= टीम 1 का स्कोर x (टीम 2 के रिसोर्स/टीम 1 के रिसोर्स) के जरिए नतीजा निकाला जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में रिसोर्स की वेल्यू कंप्यूटर प्रोग्राम से तय किया जाता है। जिसे सार्वजनिक नहीं किया जाता। भारतीय टीम इस मैच में डीएलएस स्कोर से दो रन आगे चल रही थी। यदि टीम इंडिया ने 47 के बजाय 44 या इससे कम रन बनाए होते तो मुश्किल हो सकती थी, लेकिन चूंकि भारतीय टीम डीएलएस पार स्कोर से आगे थी, ऐसे में उसे विजेता घोषित कर दिया गया।

बुमराह का शानदार कमबैक

इस मैच में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार कमबैक किया। उन्होंने 11 महीने बाद वापसी करते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट चटका डाले। बुमराह ने कुल 4 ओवर फेंके और 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। बहरहाल, टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। दूसरा मैच इसी मैदान पर 20 अगस्त को खेला जाएगा।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 19, 2023 12:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें