India vs Ireland 2nd T20i: टीम इंडिया के गेंदबाज अर्शदीप सिंह शानदार गेंदबाजी से एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम करते नजर आ रहे हैं। रविवार को भारत-आयरलैंड के बीच डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने एक विकेट लेते ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 33वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की। इस मामले में उन्होंने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा। चहल ने ये रिकॉर्ड 34वीं पारी में बनाया था। जबकि स्पिनर कुलदीप यादव भारतीय गेंदबाजों के मामले में शीर्ष पर हैं।
कुलदीप के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
कुलदीप ने महज 30 मैचों में 50 विकेट हासिल कर लिए थे। वहीं ओवरऑल स्टेट्स की बात की जाए तो सबसे तेज 50 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बोत्सवाना के गेंदबाज ध्रुवकुमार मैसुरिया के नाम दर्ज है। उन्होंने 22 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। चार साल पहले बने रिकॉर्ड को अब तक कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है।
पिछले साल जुलाई में किया था डेब्यू
अर्शदीप ने पिछले साल जुलाई में भारत के लिए टी-20 डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वे लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे। अर्शदीप ने भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर 10 विकेट चटकाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में आया। जहां उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
Edited By