IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। विराट कोहली चोटिल हो गए हैं। नेट प्रैक्टिस के दौरान उन्हें हर्षल पटेल की गेंद ने घायल कर दिया। गेंद लगते ही वह पिच पर ही बैठ गए। जब खड़े हुए तो नॉर्मल नहीं थे। उनकी चोट कितनी गंभीर है यह अब तक साफ नहीं हुआ है।
टीम इंडिया को 10 नवंबर को टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड से भिड़ना है। मैच से पहले कोहली का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
रोहित शर्मा को भी लगी थी चोट
दरअसल, विराट कोहली बुधवार को नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे। तभी तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की गेंद उनकी जांघ पर लगी। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा भी मंगलवार को चोटिल हो गए थे, हालांकि उन्होंने आज कहा कि वे सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह फिट हैं। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
Scary moment for Virat Kohli, Harshal Patel ball hit him in the nets. https://t.co/iIUyit9XgL
— Aru ★ (@Aru_Ro45) November 9, 2022
अभी पढ़ें – PAK vs NZ: T20 World Cup 2022 के फाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड, यहां देख सकेंगे लाइव
कोहली से ‘विराट’ पारी की उम्मीद
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस टी2 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। अब इंग्लैंड से होने वाले सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें