---विज्ञापन---

IND vs BAN: Taskin Ahmed ने दिया विराट कोहली को गच्चा…आउट होने पर हैरान रह गए Virat Kohli

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों कैच आउट कराया। विराट कोहली एक तेज रफ्तार से आई गेद पर गच्चा खा गए और […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 24, 2022 11:32
Share :
IND vs BAN live score Virat Kohli catch Nurul Hasan bowled Taskin Ahmed
IND vs BAN live score Virat Kohli catch Nurul Hasan bowled Taskin Ahmed

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों कैच आउट कराया। विराट कोहली एक तेज रफ्तार से आई गेद पर गच्चा खा गए और विकेटकीपर को अपना कैच थमा बैठे।

इस तरह आउट हुए विराट कोहली

दरअसल, बांग्लादेश की तरफ से तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद 38वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने जमीन पर मारी जो गिकर थोड़ा सा बाहर गई। इस गेंद पर विराट के बल्ले का ऐज लग गया, लिहाजा विकेटकीपर के हाथों में एक आसान सा कैच गया। विराट कोहली ने 73 गेंद में 24 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 3 चौके निकले।

और पढ़िए IND vs BAN: Siraj की आग उगलती गेंद पर गच्चा खा गए Mominul Haque, पंत ने कैच पकड़कर किया आउट, देखें वीडियो

https://twitter.com/Yashrbh/status/1606175691703140352?s=20&t=l1MBet2o1GpmQhJS6JqZig

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट लाइव स्कोरकार्ड

फिलहाल टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है। भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 50 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ श्रेयस अय्यर 21 रनों के साथ दे रहे हैं। टीम इंडिया दूसरे दिन के दूसरे सेशन में अभी भी 75 रनों से पीछे चल रही है।

https://twitter.com/Master__Cricket/status/1606179350897774592?s=20&t=l1MBet2o1GpmQhJS6JqZig

और पढ़िए – IPL Auction 2023: 20 लाख का बेस प्राइस, 2.60 करोड़ में लगी बोली, जानिए कौन हैं विव्रांत शर्मा

बांग्लादेश प्लेइंग 11

नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद

भारत प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 23, 2022 12:43 PM
संबंधित खबरें