---विज्ञापन---

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दहाड़े Pujara, करीब 4 साल बाद ठोका तूफानी शतक, कर डाला ये बड़ा कारनामा

Cheteshwar Pujara: बांग्लादेश के खिलाप जारी पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित कर दी। इस मुकाबले में बांग्लादएश को 513 रनों का बेहद मुश्किल टारगेट मिला है। टीम इडिया के दूसरी पारी में सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली। पुजारा के टेस्ट करियर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 16, 2022 16:30
Share :
IND vs BAN Cheteshwar Pujara fastest century his career
IND vs BAN Cheteshwar Pujara fastest century his career

Cheteshwar Pujara: बांग्लादेश के खिलाप जारी पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित कर दी। इस मुकाबले में बांग्लादएश को 513 रनों का बेहद मुश्किल टारगेट मिला है। टीम इडिया के दूसरी पारी में सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली। पुजारा के टेस्ट करियर का यह 19वां शतक है।

51 पारियों के बाद पुजारा ने जमाया टेस्ट शतक

चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से यह शतक 51 पारियों बाद निकला। खास बात ये है कि पुजारा के बल्ले से करीब 4 साल बाद टेस्ट में शतक आया है। इससे पहले पुजारा ने साल 2018-2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में शतक जड़ा था। पुजारा का शतक पूरा होती है कप्तान केएल राहुल ने पारी घोषित कर दी। विराट कोहली 19 रन बनाकर पुजारा के साथ नाबाद लौटे।

और पढ़िए Ranji Trophy: हवा में उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच, Video देखकर रह जाएंगे हैरान

https://twitter.com/Ashishs92230255/status/1603689721804124160?s=20&t=sgxpcrxLWoouRIUTxV6jog

चेतेश्वर पुजारा ने बनाया करियर का सबसे तेज टेस्ट शतक

बांग्लादेश के खिलाफ 102 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर का सबसे तेज टेस्ट शतक बनाया है। उन्होंने 130 गेंदें खेलीं और 13 शानदार चौकों की मदद से शतक पूरा किया। पुजारा ने इससे पहले 148 गेंद पर अपनी सबसे तेज सेंचुरी बनाई थी।

और पढ़िएIND vs BAN: Shubhman Gill ने केएल राहुल और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, इस मामले में बन गए नंबर 1

टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे

टीम इंडिया ने पहली पहली पारी में 404 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन पर आल आउट कर दिया। इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 254 रन की बढ़त हासिल की थी।

दूसरी पारी में पुजारा और गिल ने ठोकी सेंचुरी

दूसरी पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा (102*) और शुभमन गिल की (110) रनों की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 513 रनों टारगेट दिया है। विराट कोहली ने 19 रन बनाए, जबकि केएल राहुल 23 बनाकर आउट हो गए थे। अब बांग्लादेश को अगह यह मुकाबला जीतना है तो उसे 513 रन बनाने हैं, इसके लिए 1 दिन का समय बाकी है।

भारत (प्लेइंग इलेवन)- शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)- जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 16, 2022 03:53 PM
संबंधित खबरें