IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से कुलदीप यादव को ड्राप किया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मौका मिला है। कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट मैच में 40 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट झटके थे। इसके बाद उन्हें दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इस फैसले से फैंस के साथ क्रिकेट के दिग्गज भी हैरान हैं।
‘मैन ऑफ द मैच ड्रॉप करना, यह अविश्वसनीय है- सुनील गावस्कर
कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 से बाहर किए जाने को लेकर भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी नाराजगी जताई है। सुनील गावस्कर ने अपने बयान में गुस्सा जाहित करते हुए कहा कि ‘मैन ऑफ द मैच ड्रॉप करना, यह अविश्वसनीय है।
कुलदीप को ड्राप किए जाने पर भड़के सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने कहा कि अविश्वसनीय ही ही एकमात्र शब्द है, जिसका मैं उपयोग कर सकता हूं और यह एक कोमल शब्द है। मैं काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना चाहूंगा, लेकिन यह अविश्वसनीय है कि आपने एक मैन ऑफ द मैच को छोड़ दिया, जिसने 20 में से आठ विकेट हासिल किए।’
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया-केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश टीम- नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By