IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन का खेल चल रहा है। दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया ने कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए हैं। पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने 4 विकेट निकाले थे। दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए उमेश यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट निकाले।
उमेश यादव ने कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क और टॉड मर्फी का शिकार किया। जिस गेंद पर मिचेल स्टार्क क्लीन बोल्ड हुए वह खतरनाक थी। उमेश ने 74वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टार्क को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह गेंद पड़कर अंदर आई और स्टंप में घुस गई। स्टार्क की खतरनाक गेंद ने स्टंप उखाड़ दिया। बल्लेबाज आउट होने के बाद हैरान रह गए गया।
और पढ़िए – IND vs AUS: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहले दिन 109 रन बनाकर आल आउट हुई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाकर 88 रन की लीड हासिल कर ली है। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 4 और उमेश यादव-रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट निकाले हैं।
WoW😲
What a ball from UMESH YADAV ,.
Clean Bowled Mitchell Starc.#INDvsAUSTest #UmeshYadav https://t.co/Dw4go1oxKb— Cricket Insider (@theDcricket) March 2, 2023
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By