---विज्ञापन---

IND vs AUS: रिवर्स स्वीप मारने जा रहे थे एलेक्स कैरी, Ravichandaran Ashwin ने शानदार गेंद से कर दिया खेल, देखें वीडियो

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस दिन की शुरूआत में भारतीय टीम 400 रनों पर ऑलआउट हो गई और 181 रनों की लीड ले ली। इसके जवाब में दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 11, 2023 20:14
Share :
IND vs AUS Ravichandaran Ashwin Alex Carey
IND vs AUS Ravichandaran Ashwin Alex Carey

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस दिन की शुरूआत में भारतीय टीम 400 रनों पर ऑलआउट हो गई और 181 रनों की लीड ले ली। इसके जवाब में दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की रविचंद्रन अश्विन ने हालत खराब कर दी। ऑस्ट्रेलिया के फिलहाल 7 विकेट गिर गए हैं और वह हार के करीब है। अश्विन ने कंगारुओं के कीपर एलेक्स कैरी को शानदार तरीके से आउट कर इस मैच में 5 विकेट पूरे किए।

रिवर्स स्वीप मारने जा रहे थे कैरी, अश्विन ने कर दिया खेल

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पीटर हेंड्स्कॉब का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे एलेक्स कैरी ने आते ही एक शानदार चौका जड़ा और अपनी लय के बारे में बताया। लेकिन 20वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन ने आते ही उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। अश्विन के वार से बचने के लिए उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलनी चाही लेकिन अश्विन उनके खेल को समझ गए और गेंद सीधे उनके पैर पर डाल दी जिससे कैरी एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कैरी ने इस पर डीआरएस भी लिया लेकिन वहां पर भी सिर्फ निराशा ही हासिल हुई।

---विज्ञापन---

और पढ़िएरोहित शर्मा का शतक, रवींद्र जडेजा की वापसी समेत ये रही पहले टेस्ट मैच की 10 बड़ी बातें

और पढ़िए‘ऑस्ट्रेलिया वास्तव में कठिन और मजबूत’….जीत के बाद अश्विन ने दिया ये बड़ा बयान

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Feb 11, 2023 02:05 PM
संबंधित खबरें