IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआत से ही लगातार विकेट गंवाना शुरू कर दिए। ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिर गए हैं जिसमें से रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी को आउट करते ही एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
और पढ़िए – रविंद्र जडेजा ने झटका चौथा विकेट, टॉड मर्फी शून्य पर आउट
रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास
भारतीय टीम के कैरम बॉल स्पेशलिस्ट रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड्स मौजूद हैं ऐसे में जब उन्होंने पहले टेस्ट मैच में विकेट झटका तो एक और कीर्तिमान अपने नाम कर दिया। दरअसल रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट में 450 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है।
इस मैच से पहले भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा तेजी से 450 विकेट लेने वालों की लिस्ट में अनिल कुंबले टॉप पर थे जिन्होंने ये मुकाम 93 मैच में हासिल किया था। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 89 मैचों में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली है और वे 90 से कम मैच में 450 विकेट लेने वाले वे पहले भारतीय बन गए हैं। 450 विकेट वाली इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने 80 मैचों में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली थी। अश्विन ऐसा करने वाले टेस्ट में दूसरे भारतीय बन गए हैं और विश्व के 9वें खिलाड़ी भी।
Fastest 450 Wickets in Test: ये है सबसे तेजी से 450 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 80 टेस्ट मैच
रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 89 मैच
अनिल कुंबले (भारत) – 93 टेस्ट मैच
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 100 टेस्ट मैच
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 101 टेस्ट मैच
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 112 टेस्ट मैच
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें