IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रलिया बैकफुट पर नजर आ रही है। भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए हैं। मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रवींद्र जड़ेजा के बाद अब अश्विन ने भी विकेट चटका दिया है। अश्विन ने एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड किया।
इस तरह आउट हुए एलेक्स कैरी
दरअसल, टीम इंडिया के लिए अश्विन पारी का 52वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर में उन्होंने जादू दिखाया और रिवर्स स्वीप खेलने गए एलेक्स कैरी का काम तमाम कर दिया। बल्लेबाज ने बैठकर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले से टकराकर स्टंप में घुस गई और गिल्लियां उड़ा दीं।
The moment Ravi Ashwin got his 450th Test wicket – what a champion bowler. pic.twitter.com/MySD02JIdu
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया नागपुर टेस्ट लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं। पहले दिन के दूसरे सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉब्स 27 जबकि कप्तान पैट कमिंस 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 3, अश्विन ने 1, सिराज ने 1 और शमी ने 1 विकेट अपने नाम किया।
और पढ़िए – रविंद्र जडेजा ने झटका चौथा विकेट, टॉड मर्फी शून्य पर आउट
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया का खेल 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें