---विज्ञापन---

ICC Women’s T20 Team of the Year 2022: आईसीसी की टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, जानें किसे मिली जगह

ICC Women’s T20 Team of the Year 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा साल भर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर नजर रखी जाती है और फिर बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी प्लेयर्स को मिलाकर एक टीम बनाई जाती है। इसी कड़ी में आईसीसी ने हाल ही में वुमेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर 2022 को जारी कर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 16, 2024 20:09
Share :
ICC Women's T20 Team of the Year 2022
ICC Women's T20 Team of the Year 2022

ICC Women’s T20 Team of the Year 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा साल भर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर नजर रखी जाती है और फिर बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी प्लेयर्स को मिलाकर एक टीम बनाई जाती है। इसी कड़ी में आईसीसी ने हाल ही में वुमेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर 2022 को जारी कर दिया है। इस टीम में आईसीसी ने उन सभी महिला खिलाड़ियों को रखा है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से 2022 में सभी को इंप्रेस किया। इस टीम में भारत की चार महिला खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया से 3 प्लेयर्स शामिल की गई है।

ICC Women’s T20 Team of the Year 2022: इन खिलाड़ियों का किया गया चयन

1. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

भारत की बल्लेबाजी सुपरस्टार स्मृति मंधाना के बल्ले से एक शानदार वर्ष रहा, जिसमें उन्होंने 33.00 की औसत और 133.48 की स्ट्राइक-रेट से 594 रन बनाए। उन्होंने वर्ष के दौरान 21 पारियों में पांच अर्धशतक लगाए, जिसमें एक श्रीलंका के खिलाफ अक्टूबर में महिला एशिया कप के फाइनल में शामिल था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs NZ: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर का दावा, कहा-हमारी तैयारी इस बार…

2. बेथ मूनी (Beth Mooney)

हालांकि मूनी ने 2022 में केवल 14 T20I खेले, लेकिन वह 134.43 की दर से स्ट्राइक करते हुए वर्ष के लिए 56.12 के औसत से सर्वश्रेष्ठ रही। बर्मिंघम में भारत के खिलाफ राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 41 गेंदों में 61 रन बनाए और टीम को जीताने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

---विज्ञापन---

3. सोफी डिवाइन (Sofie Divine)

2022 के दौरान 389 रन और 13 विकेट के साथ, सोफी डिवाइन एक बार फिर सभी खिलाड़ियों में टॉप पर रही। न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने राष्ट्रमंडल खेलों में बैक-टू-बैक मैचों में दो सबसे मजबूत टीमों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़े और इसी की बदौलत आईसीसी ने उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया है।

4.ऐश गार्डनर (Ash Gardener)

गार्डनर ने इस साल 216 रन बनाकर 152.11 की शानदार स्ट्राइक रेट के दम पर इस टीम में प्रवेश किया। ऐसा करते समय 72 का औसत इसे महिलाओं के खेल में एक बल्लेबाज द्वारा एक वर्ष में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक बनाता है।

5. ताहिला मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्राथ ने इस वर्ष गेंद और बल्ले दोनों से कहर बरपाया। उन्होंने 60 की औसत से और 145 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए। उन्होंने इसके साथ ही 13 विकेट भी लिए।

6. निदा डार (पाकिस्तान )

2022 में T20Is में 18.33 के औसत से 15 विकेट और 5.50 की इकॉनमी रेट के साथ, पाकिस्तान की अनुभवी ऑफ स्पिनर निदा डार ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी वर्षों में से एक का आनंद लिया। डार ने अपने 14 टी20 मैचों में से केवल तीन में ही कोई विकेट नहीं लिया, हर बार जब वह गेंदबाजी करने आती थी तो वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती थी।

7. दीप्ति शर्मा (भारत)

ऑफ स्पिनर ने वर्ष में 29 विकेट लिए, जो महिला टी20ई में किसी भी गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से तीसरा सबसे अधिक विकेट है। गेंद के साथ 18.55 की औसत से, दीप्ति ने सिर्फ छह से अधिक की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की, जबकि बल्लेबाजी कर्तव्यों को भी अच्छी तरह से पूरा किया। उन्होंने कुल 370 रन बनाए और भारतीय टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला।

8. ऋचा घोष (भारत)

वर्ष में 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ, युवा खिलाड़ी ऋचा घोष प्रारूप में भारत के लिए खतरनाक प्रदर्शन किया। उन्होंने 18 मैचों में 259 रन बनाए और 13 छक्के भी जड़े।

9. ओफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)

17 टी20ई में 19 विकेट के साथ, महिलाओं के खेल में नंबर 1 रैंक वाली टी20आई स्पिनर के लिए प्रारूप में एक और शानदार वर्ष रहा। एक्लेस्टोन ने वर्ष में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। इसी के साथ उन्हें आईसीसी ने अपनी टीम में जगह दी।

और पढ़िए –ICC Men’s T20 Team of the Year 2022 का ऐलान, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

10. इनोका राणावीरा (श्रीलंका)

श्रीलंका के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर इनोका राणावीरा के लिए गेंद के साथ शानदार वर्ष रहा। उन्होंने इस साल 19 टी20 में 27 विकेट लिए। गेंद के साथ उनका औसत 13.85 था और उन्होंने 5.

75 की इकॉनमी रेट से रन दिए।

11.रेणुका सिंह (भारत)

23.95 के औसत से 22 टी20 विकेट और 6.50 की इकॉनमी रेट के साथ, रेणुका अपनी टीम के लिए एक शानदार गेंदबाज थीं। प्रतिष्ठित आईसीसी महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित व्यक्तियों में से एक, रेणुका ने वर्ष में प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटौरी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 23, 2023 02:31 PM
संबंधित खबरें