Jacob Duffy: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन के बीच 2 अप्रैल को आईसीसी ने टी20 रैंकिंग अपडेट की है, जिसमें भारत के हार्दिक पंड्या ने T20 ऑलराउंडर कैटेगरी में अपना नंबर वन स्थान बरकरार रखा, वहीं न्यूजीलैंड के जैकब डफी टी20 के नए ‘किंग’ बने. उन्होंने T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर वन बनकर इतिहास रच दिया. हार्दिक और डफी इस फॉर्मेट में अपनी-अपनी ताकत के दम पर जब नंबर 1 बने तो दोनों के बीच एक समानता निकली. इन दोनों ही खिलाड़ियों की पत्नी का नाम नताशा है. हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस बहुत कुछ जानते हैं, लेकिन जैकब डफी फैंस के लिए नया नाम हैं, जिनकी शादी भी नताशा नाम की लड़की से हुई है.
हम जैकब डफी की पर्सनल लाइफ से पहले उनके नंबर 1 टी20 बॉलर बनने का सफर जान लेते हैं. न्यूजीलैंड के इस बॉलर ने महज 21 दिनों में नंबर 1 गेंदबाज बनने की कहानी सच साबित कर दी. नताशा से शादी करने वाले जैकब डफी आज से ठीक 21 तक पहले तक उनकी चर्चा नहीं थी, क्योंकि वो रैंकिंग में दूर-दूर तक नहीं थे, लेकिन पिछले 21 दिनों में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया. 12 मार्च को वो टी20 रैंकिंग में 35वें नंबर पर थे और 2 मार्च को नंबर 1 बन गए.
With 13 wickets in five matches against Pakistan, Jacob Duffy moves up to the top of the ICC men’s T20I bowling rankings 🙌 pic.twitter.com/PkrFOSZuuz
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 3, 2025
---विज्ञापन---
21 दिनों में ऐसे नंबर पर बने जैकब डफी
12 मार्च- जैकब डफी 35वें स्थान पर थे.
19 मार्च- 639 पॉइंट के साथ 12वें स्थान पर पहुंचे.
26 मार्च- 694 पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर आ गए.
2 अप्रैल- 723 पॉइंट के साथ नंबर वन T20 गेंदबाज बन गए.
कब हुई थी जैकब डफी और नताशा की शादी?
अब बात करते हैं 30 साल के तेज गेंदबाज जैकब डफी की पर्सनल लाइफ के बारे में. सबसे पहले सवाल ये आता है कि डफी और नताशा की शादी कब हुई? आपको बता दें कि जैकब डफी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड को जीवनसाथी बनाया है. दोनों ने 14 अप्रैल 2023 को शादी की थी. नताशा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वो अपने पति यानी जैकब डफी को सपोर्ट करने कई बाद क्रिकेट स्टैंड में नजर आ चुकी हैं.
View this post on Instagram
हार्दिक पांड्या का तलाक हो चुका है
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इन दिनों आईपीएल 2025 खेल रहे हैं.उनका अब अपनी पत्नी नताशा से तलाक हो चुका है. दोनों के यहां एक बेटा हुआ था, जिसका नाम अगस्तय है, जो कभी मां तो कभी पापा के साथ नजर आता है.
कैसा है जेकब डफी का क्रिकेट करियर
जेकब डफी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैं. जो अब तक 13 वनडे में 24 विकेट ले चुके हैं. 23 टी20 मैचों में उनके नाम 32 शिकार हैं. हालांकि अब तक इस बॉलर ने टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.