---विज्ञापन---

ICC Test Rankings 2023: केन विलियमसन ने जो रूट से छीना नंबर 1 का ताज, स्टीव स्मिथ ने लगाई लंबी छलांग

ICC Test Rankings 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा लंबे समय के बाद मेंस टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें बल्लेबाजों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ताजा रैंकिंग के मुताबिक न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने जो रूट की बादशाहत खत्म कर दी है और टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज बन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 5, 2023 15:01
Share :
ICC Test Rankings Kane Williamson

ICC Test Rankings 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा लंबे समय के बाद मेंस टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें बल्लेबाजों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ताजा रैंकिंग के मुताबिक न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने जो रूट की बादशाहत खत्म कर दी है और टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं स्टीव स्मिथ को भी फायदा हुआ है।

लॉर्ड्स टेस्ट के बाद जो रूट को नुकसान

आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में सबसे ज्यादा नुकसान इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को हुआ है। जिनका लॉर्ड्स टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। रुट पहले नंबर 1 पोजीशन पर मौजूद थे। लेकिन अब वे सीधे 5वें नंबर पर आ गए हैं। उनके प्वाइंट्स में भी गिरावट देखने को मिली है।

---विज्ञापन---

नंबर 1 पोजीशन के करीब पहुंचे स्टीव स्मिथ

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके इसी प्रदर्शन का फायदा उन्हें रैंकिंग में भी देखने को मिला है। स्मिथ पहले 861 प्वाइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर थे। लेकिन लॉर्ड्स में शतकीय पारी से उन्हें फायदा हुआ है। वे अब 882 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्मिथ टॉप पर मौजूद विलियमसन से केवल 1 प्वाइंट पीछे हैं। अगर वे हेडिंग्ले में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो नंबर 1 बल्लेबाज बन जाएंगे।

ICC Men’s Test Rankings: ये है टॉप 5 बल्लेबाज

1. केन विलियनसन ( न्यूजीलैंड)

---विज्ञापन---

2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

3. मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)

4. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

5. जो रूट ( इंग्लैंड)

 

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 05, 2023 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें