World Cup 2023: भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप के लिए आईसीसी ने अंपायरों और मैच रेफरियों की घोषणा कर दी है। जिसमें दो भारतीय दिग्गज भी शामिल हैं। जिसमें एक अंपायर की भूमिका में रहेंगे, जबकि दूसरे दिग्गज मैच रेफरी की जिम्मेदारी निभाएंगे। आईसीसी ने विश्वकप के लिए 16 अंपायर और चार मैच रेफरी शामिल रहेंगे।
भारत की तरफ से ये दिग्गज शामिल
आईसीसी ने मैच रेफरी और अंपायरों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें भारत की तरफ से अंपायरों की लिस्ट में नितिन मेनन को शामिल किया गया है। जबकि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को मैच रेफरी के तौर पर शामिल किया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और नितिन मेनन ही अंपायरिंग करेंगे।
ये हैं 16 अंपायर्स
मराइस इरास्मस, क्रिस गैफ़नी, माइकल गफ़, रिचर्ड केटलबोरो, नितिन मेनन, अहसान रज़ा, पॉल रिफ़ेल, क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, एड्रियन होल्डस्टॉक, रॉड टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, शरफुद्दौला इब्ने शैद और पॉल विल्सन।
वहीं बात अगर मैच रेफरी की जाए तो जवागल श्रीनाथ, रिची रिचर्डसन, एंडी पायक्रॉफ्ट और जेफ क्रो मैच रेफरी की जिम्मेदारी निभाएंगे। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्टूबर से होने जा रही है। जिसके लिए आईसीसी और बीसीसीआई तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है।
वनडे विश्वकप में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से 5 देशों ने अपनी टीमों की घोषणा भी कर दी है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और नीदरलैंड ने टीमों की घोषणा कर दी है।
ये भी देखें: Asia Cup: India Vs Pakistan Match से पहले Vaibhav Bhola Fight With Pakistan Journalist