IPL 2024 Retention : आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची 26 नवंबर को ही जारी कर दी थी। इस बार सभी टीमों ने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज किया है। कुछ खिलाड़ी ऐसे रिलीज हुए है जिनकी उम्मीद भी नहीं थी। खासकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऐसे खास गेंदबाजों को रिलीज करके चौंकाया है जो टीम की जीत में अहम योगदान देते आए थे। अब उनमे से ही एक गेंदबाज की आरसीबी से रिलीज होने के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
ये भी पढ़ें:- सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब, भारत के चंद खिलाड़ियों ने हासिल की है यह खास उपलब्धि
हर्षल पटेल ने RCB को किया धन्यवाद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने तीन अहम गेंदबाजों को रिलीज किया। जिसमें हर्षल पटेल का नाम भी शामिल है। अब आरसीबी से रिलीज होने के बाद हर्षल पटेल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पटेल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कहा कि “मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपनी कुछ विशेष यादें साझा करना चाहता हूं। पिछले तीन साल मेरे लिए एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। मैं टीम में हर किसी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे।” बता दें, हर्षल पटले ने आरसीबी के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2021 में हर्षल ने 32 विकेट हासिल किए थे, इसके अलावा आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए थे।
RCB ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने 11 खिलाड़ियों रिलीज किया है। जिसमें टीम के तीन धांसू गेंदबाज भी शामिल है। जी हां हम बात कर रहे हैं जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल की। इसके अलावा आरसीबी से रिलीज हुए खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर फिन एलन और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, इंग्लैंड के डेविड विली और भारतीय खिलाड़ी जैसे, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव शामिल हैं। कई फैंस को अब लग रहा है कि आरसीबी ने इन गेंदबाजों को रिलीज करके बहुत बड़ी गलती कर दी।